भारतीय जनता पार्टी में सक्रिय रहने वाले महाकाल ग्रुप डबरा के लाडले युवराज जितेंद्र गुप्ता अपने जीवनसाथी नेहा गुप्ता* के साथ। उनकी शादी की सालगिरह के शुभ अवसर पर ढेरों बधाइयां और शुभकामनाएं!
*जन्म-जन्मांतर तक साथ निभाने वाले इस पवित्र बंधन की वर्षगांठ पर हार्दिक शुभकामनाएं!*
हर इंसान का सपना होता है कि उसे एक ऐसा जीवनसाथी मिले, जो हर सुख-दुख में उसका हाथ थामे और प्रेम व विश्वास के धागे से जुड़ा यह रिश्ता ताउम्र संजोया जाए। शादी सिर्फ सात फेरे लेने का नाम नहीं, बल्कि सात वचनों को निभाने की अनमोल कसमें हैं, जो जीवन को प्रेम, सम्मान और साथ की डोर में बांध देती हैं।
इसी खूबसूरत रिश्ते को जीवंत कर रहे हैं *महाकाल ग्रुप डबरा के लाडले युवराज जितेंद्र गुप्ता अपने जीवनसाथी नेहा गुप्ता* के साथ। उनकी शादी की सालगिरह के शुभ अवसर पर ढेरों बधाइयां और शुभकामनाएं!
*आप दोनों का साथ यूं ही अटूट बना रहे, प्रेम और विश्वास का यह रिश्ता जन्म-जन्मांतर तक यूं ही महकता रहे।*