करैरा ,बीटो शुगर क्लिनिक का उद्घाटन नगरिया मेडिकल कॉलेज रोड पर किया गया ,150 मरीजों का हुआ निःशुल्क उपचार।
करैरा– डायबिटीज़, ब्लड प्रेशर और थायरॉयड जैसी बीमारियों के इलाज और जागरूकता के लिए 22 फरवरी 2025 को बीटो शुगर क्लिनिक की शुरुआत की गई। यह क्लिनिक नगारिया मेडिकल हॉल, कॉलेज रोड पर खोला गया है। शुभारंभ अवसर पर करीब 150 मरीजों की निःशुल्क जांच और परामर्श दिया गया।
उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. नवनीत अग्रवाल और रामस्वरूप नागरिया मौजूद रहे। क्लिनिक में डॉ. निखिल अग्रवाल (डायबिटीज़, थायरॉयड और बीपी विशेषज्ञ) हर दिन सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक मरीजों को देखेंगे।
इलाज के लिए अब बाहर जाने की जरूरत नहीं
डायबिटीज़ से जूझ रहे मरीजों को बेहतर सुविधा मिले, इसके लिए इस क्लिनिक में HbA1c टेस्ट मशीन, ब्लड प्रेशर मॉनिटर और कर्व ग्लूकोमीटर जैसी जांच सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं।
डॉ. नवनीत अग्रवाल ने कहा, “डायबिटीज़ की बढ़ती समस्या को देखते हुए छोटे शहरों और ग्रामीण इलाकों में ऐसी सुविधाओं की जरूरत थी। अब करैरा और आसपास के मरीजों को इलाज के लिए ग्वालियर या आगरा जाने की आवश्यकता नहीं होगी।”
100 से अधिक शुगर क्लिनिक खोलने की योजना
बीटो ग्रुप की योजना देशभर में 100 से अधिक शुगर क्लिनिक खोलने की है, ताकि छोटे शहरों और कस्बों में भी डायबिटीज़ जैसी बीमारियों का उचित इलाज मिल सके।
पत्रकार राजेन्द्र गुप्ता मो नं8435495303