इस दौरान थाना परिसर, हवालात, सीसीटीएनएस, महिला हेल्पडेस्क आदि का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।*

*👉Il समाचार ll* 

 *👉पुलिस अधीक्षक दतिया  वीरेंद्र कुमार मिश्रा द्वारा थाना चिरूला का औचक निरीक्षण किया।* 

 *👉इस दौरान थाना परिसर, हवालात, सीसीटीएनएस, महिला हेल्पडेस्क आदि का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।* 
 *👉दतिया // दिनांक 21.09.24 को पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार मिश्रा* द्वारा जिले के थाना चिरूला का औचक निरीक्षण किया गया। थाना *चिरूला के निरीक्षण के दौरान थाने के रिकॉर्ड, रजिस्टर, गुंडा हिस्ट्रीशीटर रजिस्टर* इत्यादि चेक करते कमी पूर्ति हेतु संबंधित अधिकारी/कर्मचारी को आवश्यक दिशा *निर्देश दिए गए,थाने के निरीक्षण के दौरान पेंडिंग अपराधो के जल्द निकाल* करवाने, इनामी एवम फरारी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु भी *थाना प्रभारी* को निर्देशित किया गया।औचक निरीक्षण के दौरान *अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  सुनील कुमार शिवहरे,  एसडीओपी अनुभाग दतिया प्रियंका मिश्रा* एवं थाना प्रभारी उप निरीक्षक नितिन भार्गव *उपस्थित रहे।l*