डबरा...
ऑपरेशन मुस्कान के तहत थाना डबरा सिटी पुलिस की कार्यवाही
*थाना डबरा सिटी पुलिस ने नाबालिग भाई-बहन को महज एक घंटे के अन्दर सकुशल दस्तयाब कर परिजनोें को किया सुपुर्द*
ग्वालियर। 20.09.2024 पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री राकेश कुमार सगर(भापुसे) के निर्देशानुसार ग्वालियर जिले में ऑपरेशन मुस्कान के तहत गुमशुदा नाबालिग बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। उक्त निर्देशों के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) ग्वालियर श्री निरंजन शर्मा द्वारा अपने अधीनस्थ सभी थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्र से गुमशुदा नाबालिग बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु टीम बनाकर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।
दिनांक 19.09.2024 थाना डबरा सिटी में फरियादिया आरती रावत द्वारा अपने दोनों बच्चों बालक मंयक रावत उम्र 08 साल एवं बालिका प्रभिका रावत उम्र 10 साल के गुम हो जाने संबंधी रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिस पर से थाना डबरा सिटी में अप0क्र0 660/24 धारा 137 (2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया और उक्त सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशानुसार तथा एसडीओपी डबरा श्री विवेक शर्मा के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी डबरा सिटी निरीक्षक यशवंत गोयल के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त नाबालिग बच्चों को दस्तयाब करने के लिये थाना बल की टीम को लगाया गया। पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा नाबालिग बच्चों की सकुशल दस्तयाबी हेतु प्रभावी प्रयास किये गये और पुलिस टीम द्वारा किये गये प्रयासों के फलस्वरूप गुमे हुये दोनों नाबालिग बालक एवं बालिका को 01 घण्टे के अन्दर सकुशल दस्तयाब किया जाकर उनके माता पिता को सुपुर्द किया गया। परिजनोें ने थाना डबरा सिटी पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही की सराहना की है।
*सराहनीय भूमिकाः*- उक्त नाबालिग बच्चों को सकुशल दस्तयाब करने में थाना प्रभारी डबरा सिटी निरीक्षक यशवंत गोयल, उनि नरेन्द्र छिकारा, उनि अरविन्द सिह तोमर, आर राजेश कदम, आर अविनाश पटसारिया, आर दीपट पटेल, आर शिवओम गौड, आर महेन्द्र पटवा, आर शेर सिह यादव, आर सुरेन्द्र सिह, आर उदय सिह, आर इन्द्रपाल सिह गुर्जर, आर ललित शर्मा की सराहनीय भूमिका रही है।
