दतिया,डॉ.सीकर कविता पर्व हैं खुशियों का जहांन -- मलखान महाराज मतदाता जागरूकता पर हुई डॉ.सीकर स्मृति कविता पर्व ।

दतिया /  दो सौ तैईस माह से निरंतर चलकर , भारत का गरिमा पूर्ण आयोजन बन गया है   कविता पर्व । विभिन्न कार्यक्रमों के  ब्रांडनेम  डॉ.आलोक सोनी  हम सभी के गौरव है ,  सभी लोग 17 नवंबर को अपना मतदान अवश्य करें ।  डॉ.सीकर कविता पर्व हैं खुशियों का जहांन " -----    उक्त विचार डॉ. आलोक संस्थान के तत्वावधान में , न्यू दतिया पब्लिक स्कूल के परिसर में , मतदाता जागरूकता अभियान के तहत आयोजित ,  223 वें   " मासिक  डॉ.सीकर स्मृति  कविता पर्व में  " , मुख्य अतिथि की आसंदी से  हीरामन बाबा मंदिर बड़ोनी के महन्त मलखान महाराज भगत  ने व्यक्त किए  । अध्यक्षता संस्थान के अध्यक्ष  प्रसिद्ध साहित्यकार डॉ. आलोक सोनी ने की ।  विशिष्ट अतिथि के रुप में  सेन्ट्रल स्कूल के पूर्व प्रोफेसर गोविंद मिश्रा एवं बडोनी के समाजसेवी गुलाब सिंह बुंदेला मिंटू राजा  उपस्थित थे । कविता पर्व का संचालन सुप्रसिद्ध शायर ईमाम सैयद डॉ.माशूक अली   ने किया  ।  पुरस्कार प्राप्त शिक्षक अमर सिंह दिनकर ने सुन्दर सरस्वती वन्दना प्रस्तुत करने के बाद मतदाता जागरूकता पर  कविता पाठ करते हुए कहा -- "सबको वोट डालवे जाने , नहीं लालच में आने " सराही गई । युवा कवियत्री  कु.प्रिंशी कुशवाहा   ने उत्कृष्ट रचना पाठ कर सभी को आनंदित कर दिया ।  प्रसिद्ध शायर डॉ.नौशाब सुहेल ने   गजल सुनाते हुए कहा  -- " उनको गले लगाये , जमाने गुजर गये  ' सराही गई  । विशिष्ट अतिथि  प्रोफेसर गोविंद मिश्रा ने  कहा  - " कविता पर्व सभी को जोड़ने का काम करता है , यहां आंनद की बरसात होती है । विशिष्ट अतिथि गुलाब सिंह बुंदेला मिंटू राजा ने कहा - डॉ.आलोक के प्रेरणादायी  कविता पर्व में आकर मुझे गर्व का अनुभव हो रहा है , राष्ट्रवादी , मतदाता जागरूकता की रचनाऔं को सुनकर मन आनंदित हो गया  । पूर्व प्राचार्य कमलकांत शर्मा ने कहा --  हम ही सब जगह दिखते हैं ,हमारे सबसे रिश्ते हैं । भरपूर तालियां बजवाई । इस अवसर पर संस्थान अध्यक्ष डॉ. आलोक सोनी ने सभी साहित्यिक मित्रों के साथ मिलकर   महन्त मलखान महाराज भगत, प्रोफेसर गोविंद मिश्रा , गुलाब सिंह बुंदेला मिंटू राजा का अंगपट्टिका , फूल माला पहनाकर, शाॅल उड़ाकर , श्रीफल भेंट करके सम्मान किया । पूर्व बैंक मैनेजर वी पी सेन ने बेहतरीन रचना पाठ किया ।  सुप्रसिद्ध कवि रिटायर्ड ए एस आई अशोक उचाड़िया   ने बुन्देली गीत  सुनाते हुए   कहा -"  जै काऊ ने लिख दई सांची बतिया ,कि होत पराओ धन बिटिया   " भरपूर सराही गई  ।  कवि पूरनचंद्र शर्मा ने मतदाताओं से अपील करतें  हुये कहा -- आओ करें हम सभी मतदान , रखें हम प्रजातंत्र का मान , भरपूर खुशी दी ।  मनीराम शर्मा ने उत्कृष्ट रचना पाठ  हुए कहा -- भाई बहिन सभी से आग्रह ,करना है मतदान ,सराही गई । एजी किड्स स्कूल के संचालक रामकुमार कुशवाहा ने कहा - मतदाता सुन लो तुम्हें वोट देने है । सुप्रसिद्ध कवियत्री अर्चना जाटव ने  कहा -- मतदान करवे‌ हम सब जाने , लोकतंत्र की शान बढ़ाने  " सुन्दर रचना प्रस्तुत की  हेड कांस्टेबल सुघर सिंह रावत ने कहा - सैनिकों पर सियासत कर , वतन कमजोर करतें हैं ,सराही गई । इस अवसर पर सहदेव कुशवाहा , मोहन विश्वकर्मा , प्रीतम पाल , नितिन कोष्ठी , अशोक झा , राजू विश्वकर्मा , उपस्थित थे। आभार डॉ.नोशाब सुहेल ने व्यक्त किया ।                                                                    ‌‌प‌त्रकार राजेन्द्र गुप्ता मो नं,8435495303