दतिया / न्यू दतिया पब्लिक स्कूल की डायरेक्टर महिमा सोनी ने ,गाय के गौबर से , गोवर्धन महाराज की सुन्दर ,अनुपम दिव्य विग्रह बनाया । प्राचार्य संध्या सोनी ने विधि विधान के साथ ,गोबर से निर्मित गोवर्धन महाराज की पूजा अर्चना की । उल्लेखनीय है महिमा सोनी ,स्कूल चेयरमैन डॉ.आलोक सोनी की सुपुत्री हैं ,वह प्रत्येक त्योहार पर , भारतीय परम्परा के अनुसार चित्र,आलेखन , रंगोली , विग्रह का निर्माण करती आ रही है । पत्रकार राजेंद्र गुप्ता मो नं,8435495303