पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय आईटीबीपी करेरा में सरदार वल्लभ भाई पटेल की 148 वीं जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन किया गया।
फॉर यूनिटी में नन्हे मुन्ने बच्चो के साथ दौड़े डीआईजी खत्री, पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय में मनाया राष्ट्रीय एकता दिवस करैरा: भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल आरटीसी द्वारा पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय आईटीबीपी करेरा में सरदार वल्लभ भाई पटेल की 148 वीं जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस का आयोजन किया गया। इस आयोजन में रन फॉर यूनिटी के दौरान डीआईजी सुरेंद्र खत्री नन्हे मुन्ने बच्चों के साथ दौड़े।आईटीबीपी के हिमवीरों ने शानदार परेड का आयोजन भी किया। डीआईजी सुरेंद्र खत्री ने सभी केंद्रीय विद्यालय स्टाफ, हिमबीरो और सभी बच्चों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलवाई। इस दौरान नन्हे मुन्ने बच्चों ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बनकर उनके जीवन चरित्र पर वक्तव्य भी दिए।डीआईजी सुरेंद्र खत्री ने बच्चों को संबोधित करते हुए छात्रों को कुछ टिप्स देते हुए कहा कि सभी बच्चे यूनिफॉर्म टिप टॉप में रहे तथा जब भी सेल्यूट करें दाहिने हाथ से सेल्यूट करें। उन्होंने केंद्रीय विद्यालय करेरा को आईटीबीपी की शान बताया और कहा केंद्रीय विद्यालय के साथ आइटीबीपी का नाम जुड़ा है। इसलिए प्रत्येक रविवार हमारे हिमबीर विद्यालय की साफ सफाई करेंगे। बिजली आपूर्ति और दोषपूर्ण जनरेटर के संबंध में भी निर्देश दिए। उन्होंने अपने अधीनस्थों को निर्देशित किया की प्रतिदिन विद्यालय के प्राचार्य से समन्वय स्थापित कर यहां की व्यवस्थाएं भी देखें। जिससे छात्रों के पठन-पाठन में कोई बाधा ना आए। इस दौरान विद्यालय के प्राचार्य दर्शन लाल मीणा सहित विद्यालय स्टाफ, आइटीबीपी के ऑफिसर, हिमबीर, छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
राजेन्द्ग गुप्ता जिला ब्यूरो मो नं,8435495303