बाल प्रगति शिक्षण संस्थान के तत्वाधान में एवं मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद दतिया के निर्देशन में अंकुर अभियान के तहत पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन बुंदेला कॉलोनी दतिया में किया गया। इस दौरान संस्था द्वारा आम नीम जामुन आंबला बेलपत्र आदि के 11 पौधे रोपित किए गए। संस्था द्वारा पौध रोपण के साथ ही पौधों की सुरक्षा व्यवस्था भी की गई। संस्था संचालक सुदीप तिवारी ने बताया कि पौधारोपण करना बहुत जरूरी है जिस तरह हम हवन में आहुति डालते हैं पौधारोपण करना भी उसी के समान है। पर्यावरण को सुरक्षित रखना हम सबकी जिम्मेदारी है, इसलिए हम सभी को पौधारोपण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पौधरोपण करने के साथ ही हमें उसकी देखभाल की जवाबदारी भी लेना होगी जिससे कि पौधे संरक्षित होकर बड़े हो सके सिर्फ पौधरोपण करना ही हमारा उद्देश्य नहीं होना चाहिए बल्कि उसका संरक्षण कर उसे बड़ा करने का दायित्व भी हमें लेना होगा। इस अवसर पर रंजीत झा, चंद्रकांत तिवारी, अंशु दीक्षित, मनीष चंदेल, अखिलेश कुशवाहा आदि लोग उपस्थित रहे।
पत्रकार राजेन्द्र गुप्ता मो नं 8435495303