दतिया,लोकतंत्र का बढ़ेगा सम्मान , दिव्यांग करेगा जब मतदान - डॉ. आलोक सोनीशासकीय कला पथक ने की दिव्यांग मतदाताओं पर कवि गोष्ठी।
दतिया/" मतदान करना भारत के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है । हमें अपने आसपास के , दिव्यांग भाई - बहनों का विशेष ख्याल रखना है और उनका मतदान अवश्य करवाना है । लोकतंत्र का बढ़ेगा सम्मान , दिव्यांग करेगा जब मतदान -" उक्त विचार म.प्र.शासन के शासकीय कलापथक दल , जिला दतिया के द्वारा , दिव्यांग मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत ,सेन समाज के मंदिर में आयोजित कवि गोष्ठी में , मुख्य अतिथि की आसंदी से शासकीय महिला एवं बाल विकास विभाग जिला दतिया के मतदाता जागरूकता अभियान के स्टार कैंम्पेनर रहे डॉ. आलोक सोनी ने व्यक्त किए । गोष्ठी की अध्यक्षता सुप्रसिद्ध गीतकार मनीराम शर्मा ने की । विशिष्ट अतिथि के रूप में हास्य कवि अरूण सिद्ध उपस्थित थे । कार्यक्रम का संयोजन शासकीय कला पथक दल के प्रमुख कलाकार विनोद मिश्रा ने सभी अतिथियों का स्वागत सम्मान किया । संचालन प्रसिद्ध कवि पुरनचंद शर्मा ने किया । इस अवसर पर प्रसिद्ध कवि राजेंद्र शुक्ला ने कहा - हम कितने भी हो मधुर ,इस तन से लाचार । पर मतदान करने को , हम हैं तैयार । सराही गई , तो वही महेश कुमार लाक्षाकार ने दिव्यांग मतदाताओं जागरूक करते हुए कहा - " सारे काम छोड़कर पहले वोट डालने जाना है दिव्यांग मतदाताओं के घर तक जाना है सभी ने तालियां बजाकर खुशी जाहिर की । सुप्रसिद्ध गीतकार सुंदरलाल श्रीवास्तव ने कहा - " दिव्यांग करेंगे अब मतदान , घर से घर तक है यह अभियान "। सुप्रसिद्ध कवि डॉ. राज गोस्वामी ने कहा - " घर से घर तक का उपयोग दिव्यांग करें मत का प्रयोग " बहुत आनंदित कर गई । कार्यक्रम के संचालक पुरनचंद शर्मा ने कहा -" उठी देश की एक ही मांग ,वोट डालने जाए दिव्यांग " बहुत ही सराही गई । विशिष्ट अतिथि अरुण सिद्ध ने कहा - दिव्यांग है तो क्या हुआ ,उन्हें भी दो सम्मान । लोकतंत्र की मजबूती के लिए कर सके मतदान ।गोष्ठी के अध्यक्ष मनीराम शर्मा ने कहा-- दिव्यांग हैं हम , हौसले अपने बुलंद है । मतदान करना राष्ट्रहित अपनी पसंद है । आभार शासकीय कला पथक दल के कलाकार मुरारीलाल नागर ने व्यक्त किया । पत्रकार राजेंद्र गुप्ता मो नं8435495303