दतिया,अपार जनसैलाब के बीच गुप्तेश्वर मंदिर पर बडौनी 215 किलो दिव्य त्रिशूल स्थापित भारत के लाल महाराज, माॅं,डॉ.आलोक सोनी ने की स्थापना।

दतिया / श्री रामराजा सरकार आश्रम ,चांदला धाम ,चंदेला टीकमगढ़ के पीठाधीश्वर दिव्य संत श्री श्री 1008 श्री भारत मॉं के लाल महाराज एवं  देवी शक्ति मॉं ,अनेक इंटरनेशनल अवार्ड विनर डॉ.आलोक सोनी की पावन उपस्थित में ,अपार जनसैलाब के बीच , गुप्तेश्वर महादेव मंदिर ,बड़ोनी में , पीतल धातु के  215 किलो वजनी दिव्य त्रिशूल की स्थापना की गई  । दिव्य त्रिशूल को एक रथ पर सजाकर , हजारों महिलाओं ने अपने सिर पर मंगलकलश रखकर , ग्यारह  सजे धजे घोड़ों के मनमोहन नृत्यों के साथ , राम जानकी , महादेव पार्वती , राधाकृष्ण , हनुमान की दिव्य मनमोहन झांकीयों के रथों के  साथ , अपार जनसमूह के साथ निकली शोभायात्रा में , चांदला धाम  के पीठाधीश्वर दिव्य संत श्री श्री 1008 श्री भारत मॉं के लाल महाराज , सिद्ध  साध्वी देवी शक्ति मॉं , अनेक इंटरनेशनल अवार्ड विनर डॉ.आलोक सोनी , गुप्तेश्वर महादेव मंदिर के महंत महेंद्र बाबा महाराज की पावन उपस्थित में , गाजे बाजे के साथ , गल्ला मंडी से किले के नीचे हवेली से होते हुए , बस स्टेण्ड , मोदी अस्पताल, झण्डेश्वर मंदिर , बड़ाबाजार , छोटा बाजार, गांधी चौक,बड़ी माता होते हुये , शिवलोक श्री गुप्तेश्वर महादेव मंदिर पर पहुंच कर स्थापित किया । गुप्तेश्वर महादेव मंदिर परिसर में महिलाओं ने अपने कलश के जल को महादेव पर अर्पित करके ,सुन्दर भजन गाये ,चांदला धाम  के पीठाधीश्वर दिव्य संत श्री श्री 1008 श्री भारत मॉं के लाल महाराज के द्वारा शिवलोक की गाथा , दिव्य त्रिशूल की महिमा वर्णन करते हुए कहा -  गुप्तेश्वर महादेव मंदिर ,अनंत विभूषित दिव्य साधकों का पावन पुनीत प्राचीन दिव्य साधना स्थल रहा हैं ,  हमनें भी अपने पिछले जन्म में यहां पांच वर्ष साधना की थी , पिछले जन्म की साधना के फलस्वरूप ,इस जन्म में दिव्य शक्ति के आव्हान पर ,जगत कल्याण , पितरों की शांति , परिवार की सुख समृद्धि की संकल्पना को लेकर , पीतल का सवा पांच मन  (215 किलो )  वजनी दिव्य त्रिशूल , हजारों भक्तों की उपस्थिति में गाजे बाजे के साथ शोभायात्रा निकालकर स्थापित किया । त्रिशूल की स्थापना से ,आसुरी शक्तियों का नाश होगा । यह त्रिशूल आगामी एक हजार वर्ष तक स्थापित रहकर भक्तों का जनकल्याण करेगा । त्रिशूल स्थापना में शिवभक्त डॉ.आलोक सोनी ने पूरे मनोयोग से सहयोग किया , भोलेशंकर सभी की मनोकामनाएं पूर्ण करें ।"   सिद्ध  साध्वी देवी शक्ति मॉं ने भक्तों को आर्शीवाद देते हुए कहा -- "  गुप्तेश्वर शिवलोक के  दिव्य दरबार में , महादेव की अपार कृपा से , हजारों भक्तों के हर हर महादेव के  संकीर्तन के बीच स्थापित दिव्य त्रिशूल हजारों वर्षों तक , भक्तों की मनोकामना पूर्ति करता रहेगा ।" शिवभक्त डॉ.आलोक सोनी ने कहा -- " भारत की सर्वाधिक सिद्ध शिवलोक गुप्तेश्वर महादेव मंदिर  पर दिव्य त्रिशूल की स्थापना ,सभी भक्तों के जीवन में , सुख समृद्धि यश कीर्ति में निरंतर श्रीवृद्धि करेगा , शिवभक्तों की हजारों की टोली के गगनभेदी महादेव के नारों के शंखनाद  के बीच ,मुझे दिव्य त्रिशूल की स्थापना का पावन साक्षी बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ ,यह दिव्य क्षण मेरे जीवन का अविस्मरणीय क्षण हैं ।" इस अवसर पर पूरे आयोजन के व्यस्थापक  , महाराज के पट्टशिष्य , कन्हैयालाल साहू , एड.सीताराम गुप्ता ,नन्नू वैद्य , एड.ओमप्रकाश साहू , विक्रांत सिंह , पवन कुमार ,पिन्टू सेठ , ओमकार पब्लिक स्कूल के चेयरमैन ओमकार सोनी , भोलाराम सोनी , शिक्षक राजेंद्र सोनी ने श्री श्री 1008 श्री भारत मॉं के लाल महाराज , सिद्ध  साध्वी देवी शक्ति मॉं , अनेक इंटरनेशनल अवार्ड विनर डॉ.आलोक सोनी , गुप्तेश्वर महादेव मंदिर के महंत महेंद्र बाबा महाराज  कि फूलमाला पहनाकर , अंगपट्टिका उड़ाकर   स्वागत सत्कार  किया । इस अवसर पर  , नरेश प्रताप सिंह , कैलाश कुमार , पवन गुप्ता ,रज्जू राजा , राघवेन्द्र सिंह ,भूषण कुमार , पुष्पेन्द्र यादव , रतनलाल सोनी ,भानु प्रताप सिंह लखनऊ , लालाराम यादव टीकमगढ़ , दैवेन्द्र सोनी सहित हजारों भक्तों ने उपस्थित रहकर प्रसादी ग्रहण की ।एड.सीताराम गुप्ता ने  सभी भक्तगणों , माताओं बहनों , गणमान्य अतिथियों का , पावन पुनीत अवसर पर उपस्थिति पर आभार व्यक्त किया ।
पत्रकार राजेन्द्र गुप्ता मोन॓ 8435495303