भोपाल,बहुद्देशीय कर्मचारी (FHEWA) संघ द्वारा अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह,से की भेंट वार्ता।
दिनाँक 15/07/23 को "फीमेल हेल्थ एमप्लाई वेलफेयर एसोसिएशन"(FHEWA) की प्रदेश अध्यक्ष महोदया श्री मति बेबी राजा बुंदेला एवम प्रदेश कार्यकारिणी ने मध्य प्रदेश के कर्मचारी हितेषी माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी से सौजन्य भेंटवार्ता की जिसमे बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कर्मचारी संवर्ग की विभिन्न न्यायोचित मांगो के शीघ्र निराकरण हेतु। प्रदेश के मुखिया से आग्रह किया गया। जैसा की विदित है कई वर्षो से संघ द्वारा एएनएम संवर्ग संविंदा एएनएम के नियमित पदो पर समायोजन ,वेतन विसंगति ,नर्सिंग कैडर में पुनः वापिसी,पदनाम परिवर्तन,ड्रेस कोड में बदलाव , शैक्षणिक योग्यता के आधार पर प्रमोशन एवं विभाग द्वारा जी.एन.एम. प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थियों की पदस्थापना जैसी मांगो को प्रदेश के मुखिया के समक्ष रखता आ रहा है। ऐसे में आज "फीमेल हेल्थ एम्प्लॉयर वेलफेयर एसोसिएशन" संघ (FHEWA) द्वारा सीएम से आग्रह किया गया है, कि संघ की मांगो पर सहानुभूति पूर्वक विचार कर, शीघ्र आदेश पारित करवाकर अपनी लाडली बहनों को रक्षा बंधन का उपहार देकर उनके जीवन को सुरक्षित करेंगे।उपरोक्त बैठक में संघ की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती बेबी राजा जी के साथ साथ सुश्री मनीषा रिछारिया प्रदेश सचिव, श्री मति प्रीति सैनी प्रदेश कोषाध्यक्ष , श्री मति जया श्रीवास्तव जिला अध्यक्ष भोपाल एवम विंदेश चौधरी,कोमल वर्मा सहित बहिनें उपस्थित रहीं।
राजेंद्र गुप्ता मोनं 8435495303