शिवपुरी,कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के जन्मदिन पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर जन्मदिन धूमधाम से मनाया ।
शिवपुरी।कृषि मंत्री भारत सरकार नरेन्द्र सिंह तोमर के जन्मदिन पर ब्राह्मण समाज के प्रदेश अध्यक्ष, सासंद प्रतिनिधि रामजी ब्यास,नगर पालिका परिषद उपाध्यक्ष श्रीमती सरोज रामजी ब्यास,भाजपा युवा नेता राहुल ब्यास,गोलू ब्यास एवं मित्र मंडल द्धारा माधव चोक हनुमान मंदिर पर प्रभुजनो को भोजन प्रसाद, अपना घर आश्रम मे निराश्रित महिलाओं को भोजन ,भैरो बाबा मंदिर पर खिचड़ी का प्रसाद वितरण,बदरबास मे विशाल भन्डार, कोलारस के शासकीय अस्पताल मे फल वितरण कर जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया।स्वस्थ ओर शतायु होने की कामना की गई.।शाम को माधव चोक पर भारतीय जनता पार्टी के सभी नेताओं की उपस्थिति मे आतिशबाजी कर जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया।ओर भोजन प्रसादी वितरण की गई, हजारों की संख्या में नागरिकों ने भोजन प्रसादी ग्रहण की ।
पत्रकार राजेंद्र गुप्ता मो नं 8435495303