करैरा, एसडीएम दिनेश चंद शुक्ला के निर्देशानुसार खाद वितरण केंद्र का तहसीलदार ने किया निरीक्षण।

करैरा,खाद वितरण को लेकर एसडीएम दिनेश चंद शुक्ला के निर्देशानुसार खाद वितरण केंद्र का तहसीलदार ने किया निरीक्षण। करैरा खाद वितरण को लेकर एसडीएम दिनेश चंद्र शुक्ला के निर्देशन में तहसीलदार द्वारा औचक निरीक्षण किया गया जिसमें सभी सेवाएं जैसे बैठने के लिए प्रशासन द्वारा टेंट की व्यवस्था फर्ष पीने के लिए पानी की व्यवस्था की गई सभी किसानों को लाइन लगवा कर टोकन व्यवस्था की गई जिससे भीड़ भाड़ ना हो पाए और किसानों को आसानी से खाद मिल सके तहसीलदार अजय कुमार परसेड़िया द्वारा सभी किसानों को आसानी से खाद वितरित कराया गया जिसमें किसानों को कोई भी अशुभदा नहीं हुई। जब किसानों से पत्रकारों ने चर्चा की किसान मनीराम कुशवाह ने बताया कि हमें इस बार बहुत ही आसानी से खाद वितरण किया गया और बैठने की व्यवस्था पानी की व्यवस्था धूप से बचने के लिए टेंट की व्यवस्था भी की गई थी व्यवस्था से किसान संतुष्ट नजर आए। तहसीलदार अजय कुमार परसेडिया मेरे द्वारा खाद वितरण केंद्र का निरीक्षण किया गया जिसमें सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कराई गई टेंट की व्यवस्था पानी और बैठने के लिए फर्शऔर जो भी किसानों की समस्या थी उसी समय निराकरण किया गया। राजेंद्र गुप्ता पत्रकार राजेंद्र गुप्ता मो नं 8435495303