करैरा,सुदूर ग्राम बॉसगढ़ में प्रभात फेरी का आयोजन कर सपोर्ट वेपन ट्रेनिंग स्कूल,भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल,

 करैरा ,ने पूर्ण की 6 गांव की प्रभात फेरिया और 5080 ध्वज वितरण कर इस लहर से जोड़ा 11000 लोगो को :देश की स्वाधीनता की 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष में भारत सरकार गत 2 वर्ष से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन  करती आ  रही है, उन कार्यक्रमों की श्रेणी में 'आजादी एक अमृत महोत्सव' बड़ा कार्यक्रम है, अंतर्गत कई लघु कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। देशवासियों में तिरंगा की महत्ता को पुनर्जागरण करने हेतु 'हर घर तिरंगा' नामक कार्यक्रम शुरू किया गया है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय द्वारा विभिन्न निर्देश दिए गए हैं तथा दिनांक 13 अगस्त 2022 से 15 अगस्त 2022 तक हर देशवासी को अपने घरों के ऊपर तिरंगा फहराने हेतु आह्वान  किया गया है। तिरंगा फहराने की यह पहल विभिन्न सरकारी बिल्डिंग ,आवासीय परिसरों व ऐतिहासिक स्थलों के ऊपर शुरू करवा कर भारत सरकार ने एक अनूठी पहल की है। गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार महानिदेशालय भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल ने इस कार्यक्रम को अपने अधीनस्थ फॉरमेशन व इकाइयों में करवाने का निश्चय लिया। इसी श्रंखला में सपोर्ट वेपन ट्रेनिंग स्कूल ,भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, करेरा के उपमहानिरीक्ष श्री ए पी एस  निंबाडिया के मार्गदर्शन में संस्थान ने 5080 ध्वज वितरण  करने व स्थानीय निवासियों को उक्त संदर्भ में शिक्षित करने का निश्चय लिया। यह कार्यक्रम 2 अगस्त 2022 से 17 अगस्त 2022 तक विभिन्न स्थानों पर प्रभातफेरी करवाकर  ध्वज वितरण कर पूर्ण करने का की रूपरेखा तैयार की गई। स्वयं श्री निंबाडिया के मार्गदर्शन में इस कार्यक्रम की शुरुआत दिनांक 2 अगस्त 2022 को ग्राम खैराघाट में प्रभात फेरी कर शुरू की गई। उसके बाद 4 अगस्त को स्थानीय करेरा मार्केट, 5 अगस्त को आदर्श ग्राम सिरसौद, 10 अगस्त को ग्राम दिनारा, 12 अगस्त को ग्राम टीला व दिनांक 13 अगस्त को यह रैली बांसगढ़ में आयोजित की गई है।  सपोर्ट वेपन ट्रेनिंग स्कूल, करेरा ने करेरा के समीपवर्ती गांव से लेकर बॉसगढ़ जैसे दूरस्थ गांव में भी इन प्रभात फेरीओं को अत्यंत महत्व देते हुए पूर्ण उत्साह के साथ संपूर्ण करवाया है। हर घर तिरंगा नामक यह कार्यक्रम सपोर्ट वेपन ट्रेनिंग स्कूल, करेरा के लिए अत्यंत महत्व वाला कार्यक्रम था। इसलिए इसमें नजदीक या दूर के गांव में कोई मतभेद ना करते हैं, हर गांव को बराबर की महत्ता देते हुए सकुशल पूरे प्रयोजन के साथ पूर्ण करवाया गया। बांसगढ़ इस संदर्भ में अंतिम एवं दूरस्थ गांव है और इस तरह का अपने आप में एक महत्वपूर्ण उदाहरण है। ग्राम पंचायतों व स्थानीय निवासियों की प्रतिभागीता से इस कार्यक्रम को एक ऐतिहासिक सफलता मिली है। सभी ग्राम वासियों का सहयोग इस में देखने को मिला है। गौरतलब है कि जब दिनांक 13 अगस्त 2022 को यह रैली ग्राम बांसगढ़  में पहुंची तो ग्राम वासियों ने जोश-खरोश से इस रैली का स्वागत किया, साथ ही राष्ट्रप्रेम के गीतों की धुनों में आनंदित होते हुए पूरे गांव में हर्षोल्लास से इस रैली का आयोजन साथ दिया। सभी ग्राम वासियों ने सपोर्ट वेपन ट्रेनिंग स्कूल करेरा के पदाधिकारियों का आभार इस बात पर व्यक्त किया कि उनका गांव शहर से दूर गांव है तथा अभी तक भी किसी सड़क से जुड़ा हुआ नहीं है ।ऐसे दूर गांव में हिमवीरो ने आकर उनका मनोबल बढ़ाया यह ऐतिहासिक है।उनके द्वारा व्यक्त की गई भावनाएं बहुत ही असीम रही गांव वालों का इस बात पर जोर देना कि मुख्य सड़क से 8 से 10 किलोमीटर दूर ऐसा गांव जिसमें अभी तक भी पक्की सड़कें उपलब्ध नहीं है, पर हिमवीरो का यहां पर आगमन पूर्णतया राष्ट्रप्रेम की भावना को व्यक्त करता है । सभी बच्चे ,बूढ़े-बुजुर्ग व महिलाएं  इस कार्यक्रम में हर्षित होकर शामिल हुए। सभी ने अपनी तरफ से पूर्ण योगदान इस रैली में दिया तथा सपोर्ट वेपन ट्रेनिंग स्कूल करेरा के हिमवीरो का स्वागत इस तरह से हुआ जैसे कि वह किसी खास मिशन को पूरा कर वापस लौटे हैं। हिमवीरो के लिए यह सम्मान देखते ही बन रहा था तथा हिमवीरो की तरफ से ग्राम वासियों व ग्राम वासियों की तरफ से हिमवीरो में परस्पर सम्मान की भावना देखते ही नजर आ रही थी। ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए ग्राम के सरपंच ने सपोर्ट वेपन ट्रेनिंग स्कूल, करेरा के पदाधिकारियों व आयोजन के लिए मार्गदर्शन करने वाले उपमहानिरीक्षक श्री निंबाडिया का आभार व्यक्त किया तथा इस प्रकार के आयोजनों को भविष्य में करते रहने के लिए एक आशा दिखाई। सपोर्ट स्कूल करेरा के सहायक सेनानी श्री रघुवीर सिंह ने ग्राम के सरपंच, पंचायत के भी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया और बताया कि सपोर्ट वेपन ट्रेनिंग स्कूल ,करेरा के उपमहानिरीक्षक श्री निंबाडिया  के मार्गदर्शन में किस प्रकार इस कार्यक्रम को एक अभूतपूर्व सफलता मिली है। श्री रघुवीर सिंह ने यह भी अवगत कराया कि अब तक हम इस धारा में कुल 6 गांव तथा 11,000 स्थानीय निवासियों को शामिल कर चुके हैं ,साथ ही 5080 ध्वजो का वितरण कर इस कार्यक्रम को सफल बना चुके हैं। उल्लेखनीय है कि सपोर्ट वेपन ट्रेनिंग स्कूल ,भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, करेरा भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल का एक अद्वितीय प्रशिक्षण संस्थान है। इस संस्थान में केंद्रीय पुलिस वालों के सबसे बड़े हथियारों के बारे में प्रशिक्षण दिया जाता है। यह प्रशिक्षण संस्थान अपने आप में अकेला प्रशिक्षण संस्थान है जो कि प्लाटून से लेकर बटालियन स्तर तक के हथियारों के बारे में प्रशिक्षण एक ही प्रांगण में देता है। इस संस्थान में अब तक कुल 15000 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दे एक मिसाल कायम की है। इसके अलावा यह संस्थान आपदा प्रबंधन, चुनाव ड्यूटी  स्थानीय , प्रशासन के साथ मिलकर कोई विशेष ड्यूटी, भारत सरकार के विभिन्न विकास कार्यक्रमों व अन्य किसी ऐसी ड्यूटी जिसके बारे में गृह मंत्रालय निर्देशित करता है, को भी करता हुआ आया है। स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर विभिन्न विकास कार्यक्रमों को पूर्ण करने के लिए इस संस्थान में आगे बढ़कर हमेशा पहल की है तथा इस संस्थान का योगदान इस संदर्भ में बहुत ही प्रशंसनीय रहा है।              राजेंद्र गुप्ता (जिला ब्यूरो)मो,नं 8435495303