करैरा,15अगस्त,स्वतंत्रता दिवस पर कहा मैं रहूं ना रहूं मेरा भारत देश रहेगा।डीआईजी एपीएस निंबाडिया ने करेैरा के ऐतिहासिक किले पर तिरंगा झंडा फहरा कर रचा इतिहास।
करैरा,,75वा,आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत भारत सरकार ने गत 2 वर्षों से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया है। कार्यक्रमों की श्रेणी में संस्कृति मंत्रालय द्वारा आयोजित किया जा रहा हर घर तिरंगा एक बहुत ही महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम के तहत महानिदेशालय भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल ने अपने अधीनस्थ इकाइयों को विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने हेतु निर्देशित किया है। ताकि जन-जन तक राष्ट्रप्रेम वह हमारे झंडे के प्रति सम्मान की भावना जागृत हो सके। सपोर्ट वेपन ट्रेनिंग स्कूल, करेैरा ने इस श्रृंखला में एक अभूतपूर्व प्रयास कर अनूठी मिसाल कायम की है । इस संस्थान में दिनांक 2 अगस्त से अपने विभिन्न कार्यक्रमों को शुरू कर 6 गांव गांव में प्रभात फेरी आकर 5080 ध्वज, 3000 स्टीकर वितरण कर 12000 लोगों को राष्ट्रीयता की भावना से जोड़ा है। 15 अगस्त के इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक रूप में मनाने के लिए इस संस्थान ने करेैरा प्रशासन के साथ मिलकर विभिन्न प्रयास किए तथा ऐतिहासिक धरोहर करेैरा किले पर इस कार्यक्रम के मनाने हेतु निश्चय किया। आज दिनांक 15 अगस्त 2022 को सपोर्ट वेपन ट्रेनिंग स्कूल, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, करेैरा के उपमहानिरीक्षक श्री एपीएस निंबाडिया ने करेैरा किले पर जाकर पहली बार ध्वजारोहण कर करेैरा किले के करेैरा के इतिहास के पन्नों में एक अध्याय जोड़ दिया। यह भी बहुत महत्वपूर्ण एवं उल्लेखनीय है कि श्री एपीएस निबाड़िया को वर्ष 2019 में किए गए एक अंतरराष्ट्रीय स्तर के महत्वपूर्ण बचाव मिशन के लिए आज गृह मंत्रालय द्वारा स्पेशल ऑपरेशंस मेडल से भी नवाजा गया है । श्री एपीएस निंबाडिया ने अपने विभिन्न प्रयासों से कैरैरा प्रशासन के साथ सामंजस्य स्थापित किया ।तथा प्रशासन के साथ मिलकर करेैरा किले पर ध्वजारोहण कर मिठाईयां वितरण की और स्थानीय लोगों को संबोधित किया। गौरतलब है कि आजादी की 75वी वर्षगांठ के उपलक्ष पर करेैरा प्रशासन ,करेैरा व सपोर्ट वेपन ट्रेनिंग स्कूल, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल ,करैरा के विभिन्न पदाधिकारियों ने आपसी सामंजस्य स्थापित कर इस ऐतिहासिक कार्यक्रम का आयोजन किया। राष्ट्रध्वज को सम्मान गारद सपोर्ट वेपन ट्रेनिंग स्कूल ,करैरा व स्थानीय पुलिस की एक संयुक्त टुकड़ी द्वारा दिया गया। ध्वजारोहण कर श्री एपीएस निंबाडिया ने स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह एक ऐतिहासिक क्षण है तथा यह हमें हमारे इतिहास के पन्नों की तरफ ले जाता है। आज करेैरा किले पर ध्वजारोहण कर मैं परिहार वंश को याद करता हूं जिन्होंने ऐतिहासिक करेैरा किले को निर्मित करवाया। आज यहां इस ऐतिहासिक क्षण में शामिल होकर मुझे बहुत ही खुशी हो रही है तथा स्थानीय लोगों का यह उत्साह देखकर मैं अपने आप को बहुत ही गौरवशाली महसूस कर रहा हूं कि राष्ट्रीयता की इस मुख्यधारा में सब लोगों को सम्मिलित करके मुझे इस अभूतपूर्व एहसास के लिए एक माध्यम के रूप में चुना गया। उल्लेखनीय है कि सपोर्ट वेपन ट्रेनिंग स्कूल, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल, करेैरा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों का एक अनूठा एवं अद्वितीय प्रशिक्षण केंद्र है, जहां पर केंद्रीय पुलिस बलों की सबसे बड़ी हथियारों के बारे में प्रशिक्षण दिया जाता है। इस संस्थान ने अब तक कुल 15000 परीक्षार्थियों को प्रशिक्षण दे देश के विभिन्न भागों में सेवा हेतु भेजा है।एसडीएम दिनेशचंद्र शुक्ला ने मंच का संचालन कर कहा कि 75वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कहा कि अब हम 76वेवर्ष में प्रवेश कर रहे हैंयहां करेरा के किले परडीआईजी निंबड़िया जी ने पहली बार ध्वजारोहण किया है मैं उनको धन्यवाद देता हूंऔर बधाई देता हूं धन्यवाद इसलिए भी देना चाहता हूं कि इससे पहले किले पर कभी भी ध्वजारोहण नहीं किया गया ।भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल करैरा के प्रयासों से यहां किले पर पहली बार झंडा फहराया गया। और आगे भी ऐसे ही फहराते रहेंगे सपोर्ट वेपन ट्रेनिंग डीआईजी एपीएस निबाडिया एवं उनके जवानों को धन्यवाद ज्ञापित किया। पत्रकार राजेंद्र गुप्ता मो नं8435495303