करैरा-केन्द्रीय विद्यालय itbp करैरा का वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह शनिवार की सायं सम्पन्न हुआ,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीआईजी सुरेन्द्र खत्री ,विशिष्टअतिथि कवियत्री श्रीमती अंजलि खत्री रही साथ ही करैरा अनुविभागीयअधिकारी दिनेश चन्द्र शुक्ला,एसडीओपी जी डी शर्मा सहित सभी अतिथियों ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दिप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।कार्यक्रम का प्रारंभ सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत से किया गया।विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्राचार्या दर्शनलाल मीणा द्वारा प्रस्तुत प्रस्तुत की गई ।करैरी डीआईजीआइटीबीपी सुरेंद्र खत्री ने एसडीओपीगुरु दत्त शर्माएसडीएमदिनेश शुक्लाकेंद्रीय विद्यालय प्रबंधक समितिप्रधानाचार्य डॉ दर्शन लाल मीणाशिवपुरी ग्वालियर एवं झांसी से पधारे हुए सभी प्रधानाचार्यएवं शिक्षक अभिभावक गड।एवं।विद्यार्थियों द्वारा संस्कृतिक कार्यक्रमों में मनमोहक नृत्य प्रस्तुतके लिए धन्यवाद ज्ञापित किया जिसमें मुख्य रूप से एक्सन सॉन्ग,मणिपुरी डांस,मध्यप्रदेश का लोकनृत्य,गुम्मी वियर डांस,गुजराती डांस,मुयूजिकल योग,कश्मीरी डांस,राजस्थानी डांस ने उपस्थित सभी जनों का मन मोह लिया,कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ सम्पन्न हुआ। इस मौके पर सभी अभिभावक गण गणमान्य नागरिक प्रशासनिक अधिकारी करेैरा आइ टी बी पी ,के अधिकारी एवं पत्रकार गण मौजूूद रहे। पत्रकार राजेंद्र गुप्ता मो,नं,8435495303