करेरा- प्रदीप पहारिया, के द्वारा प्रथम नगर आगमन पर (म. प्र.) सहकारी अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के उपाध्यक्ष दर्जा राज्य मंत्री श्री रमेश प्रसाद खटीक जी का भव्य स्वागत।
करैरा- नगर में प्रथम बार भारतीय जनता पार्टी, के आदरणीय रमेश प्रसाद खटीक जी को मध्य प्रदेश सहकारी अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम के उपाध्यक्ष दर्जा (राज्य मंत्री )बनाए जाने पर प्रथम बार सैकड़ों गाड़ियां हजारों की तादाद में जनसमूह के साथ आदरणीय श्री रमेश प्रसाद खटीक जी दर्जा (राज्यमंत्री) जी के करेैरा, नगर आगमन पर साथ में मंडल अध्यक्ष हेमंत शर्मा, अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष नफीस खान जी ,आदरणीय रामस्वरूप रावत जी का, प्रदीप पहारिया, गहोई समाज के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री भोगीलाल जी बिलैया, मनीष गोयल, राम मनोहर गुप्ता, रानू बिलैया ,के द्वारा
आतिशबाजी ढोल नगाड़े पगड़ी रसम फूल मालाओं फलों से तुलादान एवं श्रीफल भेंट कर करेैरा, नगर में भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी, के सैकड़ों कार्यकर्ता एवं
आतिशबाजी ढोल नगाड़े पगड़ी रसम फूल मालाओं फलों से तुलादान एवं श्रीफल भेंट कर करेैरा, नगर में भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी, के सैकड़ों कार्यकर्ता एवं
मो. नं.-8435495303
समाचार एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करें।