गरीब बस्ती में किए फल वितरित जन्मदिन के शुभ अवसर पर गौरव शर्मा बामौर ने 10088 लोगों ने दी बधाइयां
मध्यप्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश सचिव ब्राह्मण समाज के प्रदेश प्रभारी पंडित गौरव शर्मा बामौर ने जन्मदिन के शुभ अवसर पर अपने माता पिता की चरण वंदना की जिसके बाद दिन की शुरुआत की गौरव शर्मा का जन्मदिन धनतेरस के पर्व के दिन मनाया जाता है शर्मा का जन्मदिन गौरव शर्मा बामौर का धनतेरस के दिन जन्म हुआ था गौरव शर्मा ने जन्मदिन शुभ अवसर पर अपने माता पिता के साथ एवं अपने परिजनों के साथ मनाया मौजूद रहे पिता पंडित नरहरिप्रसाद शर्मा माता पंडित श्रीमती शारदा देवी शर्मा धर्मपत्नी पंडित श्रीमती पूनम शर्मा विवेक शर्मा सत्यम शर्मा उमेश शर्मा सौरभ शर्मा हेमंत शर्मा सूर्यांश शर्मा इत्यादि अनेकों परिजन मौजूद रहे शर्मा को जन्मदिन की शुभ अवसर पर 10088 बधाइयां मिली सोशल नेटवर्किंग के माध्यम से सोशल नेटवर्किंग की सर्वे के मुताबिक बताया जा रहा है ,गौरव शर्मा ने अपने सभी आदरणीय व सम्मानीय एवं सभी भाइयों एवं बधाई देने वालों की भगवान से कामना की आप सदैव सुखी हों स्वस्थ रहें मुझे मेरे शुभचिंतकों पर गर्व है आपका आशीर्वाद मेरे पर सदैव इसी तरह बना है प्रभु श्री राम जी की कृपा प्रभु श्री भोले नाथ जी की कृपा प्रभु श्री परशुराम जी की कृपा एवं माता लक्ष्मी की कृपा आप सभी पर सदैव बनी रहे!