गांव में खुनी हामला: धारदार हथियार और कट्टो से हमला
शिवपुरी। शुक्रवार के दिन दबंग मुस्लिमों ने ग्राम खरई के धाकडों वह अन्य समाजों पर हिंसक हमला बोल दिया। इस हमले में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि गाँव में इस घटना को लेकर जबर्दस्त तनाव की स्थिति निर्मित हो गई। जिसके चलते बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात करना पड़ा है। पुलिस ने आधा दर्जन हमलावरों के खिलाफ आपराधिक मामला पंजीबद्ध कर लिया है इस झगड़े में देशी कट्टों का प्रयोग भी किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोलारस अनुविभाग अंतर्गत ग्राम खरई में मुसलमान और धाकड़ वह अन्य समाजों के बीच टैक्सी को लेकर ड्राइव शिवपुरी से खरई रोड पर कुछ विवाद के चलते मुसलमानों ने बिना कहे धार धार हत्यारों से हामला कर दिया
अचानक इन पर खूनी हमला बोल दिया गया, खुद को बचाने के लिए ये लोग इधर उधर भागना शुरू हो गए और गाँव में अफरा तफरी की स्थिति निर्मित हो गई। झगड़े में देशी कट्टो का प्रयोग भी किया और जमकर पथराव हुआ, एक धार्मिक स्थल पर पत्थर फेंके गए, हमले में राजेश धाकड़ पुत्र हरिचरण तथा गोविंद धाकड़,लखन धाकड़ बुरी तरह घायल हो गए। दो समुदायों के बीच इस झगड़े की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल घटनास्थल पर जा पहुंचा। उधर मुख्यालय से भी पुलिस अधिकारी गाँव में जा पहुंचे। पुलिस ने उक्त हमलावरों के खिलाफ राजेश धाकड़ पुत्र हरिचरण,लखन, गोविंद की रिपोर्ट पर से मामला दर्ज कर लिया है। इनके विरुद्घ धारा 336, 147, 323, 294, 506बी, ,149,148 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस अब हमलावरों की धरपकड़ गांव में खुनी हामला: धारदार हथियार और कट्टो से हमला।