राइजिंग स्टे स्टार साहित्य कला एवं मानव उथ्थान समिति कि और से निवेदन करता हूँडायरेक्टर नीरज जैन की देश कि जनता के नाम अपील*

*डायरेक्टर नीरज जैन की देश कि जनता के नाम अपील*
मेरे प्रिय भाइयो और बहनो मेरे प्यारे भारत बाशीयों,मे आपका सेवक डायरेक्टर नीरज जैन आपसे निवेदन करना चाहता हूँ साथियो आज कोविड -19 कि बजह से जो हालत पैदा हुए है उनको देखकर मेरी आत्मा रोने चीखने चिल्लाने लगती है ये कैसा युग है जिसमे मैंने आपने साथियो को खोया और उनकी अंत्योस्टी मे भी नहीं जा सका रिस्तेदार और पड़ोसियों को खोया और उनको श्रद्धांजलि भी न दे सका इन कारडो से मे मेरी आत्मा शर्मसार होती है जैसा कि हम सभी जानते है जिन दबाईयो से कोरोना ठीक किया जाता है उन दवाइयों कि मारकेट मे सॉर्टेज है मे अपनी और से राइजिंग स्टे स्टार साहित्य कला एवं मानव उथ्थान समिति कि और से निवेदन करता हूँ कि माक्स पहनकर उचित दुरी बनाकर पोस्टिक खाना खाकर आपने आपको सुरक्छित रखे अगर कोई प्रॉब्लम आती है तो एक दूसरे से चर्चा कर उसका समधान निकाले और सही मार्ग दर्शन दे एवं मोबाईल के द्वारा एक दूसरे को शानताबना दे एवं जो आर्थिक रूप से कमजोर है उन सबकी मदत करें और सबसे जरुरी बात किसी भी शादी मे या पार्टी मे न जाये और न ही आयोजन करें 
*1.कोरोना कर्फू का पूर्डतः पालन करना है*
*2. घर से बिल्कुल भी बाहर नहीं जाये*
*3. किसी भी कार्यक्रम का आयोजन नहीं करना है*
*4.माक्स जरूर लगाना है*
*5.दो गज कि दूरी जरूर रखना है*
*6.साबुन से बार बार हाथ धोना है*
 *7. सबसे जरुरी बात अगर जरा सा भी सर्दी खाँशी झुकाम और बुखार आने पर डॉ को जरूर दिखाए या कोविड-19 सेंटर par जाकर टेस्ट कराएँ*
*डायरेक्टर जैन के द्वारा सभी समितियों से आग्रह*
डायरेक्टर जैन ने मीडिया के माध्यम से सभी समितियों से अपील कि है कि सभी समितियां एकजुट होकर लोगो कि हेल्प करें  जिससे सभी जरुरत मंदो तक मदत पहुंच पाए और कोई अनाबशयक राशन एकत्रित भी न कर पाए क्योंकि कई जगह कई समितियो कि मदत पहुंच रही है और कही कही किसी जगह किसी समिति कि मदत नहीं पहुंच पा रही है
*डायरेक्टर नीरज जैन की कोविड -19 पॉजिटिव से निगेटिव हुए लोगो से अपील*
डायरेक्टर नीरज जैन ने मीडिया के माध्यम से कोविड पॉजिटिव ठीक होकर निगेटिव हुए लोगो से अपील कि है कि बो लोग अपना प्लाज्मा डोनेड करके लोगो की जान बचाये ऐसे लोग जो प्लाज्मा दान देना चाहते है बो अपना नाम और ब्लड ग्रुप और फोन नम्बर मूझे मेरे नम्बर 6261451948 पर अपनी डिटेल्स सेंड कर सकते है ताकि जिन्हे अबश्यकता है उन मरीज के अटेंडर को आपकी डिटेल्स शेयर कर सके या किसी भी समाज सेवा समिति से मिलकर लोगो कि हेल्प कर सकते है 
*जनता से और समाज सेबको से अपील*
डायरेक्टर नीरज जैन ने देश कि जनता से अपील कि है कि अगर आपके आस पास कोई भी ऐसा परिवार है जिसके लॉक डाउन मे रासन पानी कि व्यबस्था नहीं है उनकी आप सभी लोग अपने अपने स्तर पर मदत कीजिये अगर आप मदत नहीं कर सकते तो आप शासन प्रशासन को अवगत कराइये और अगर उसके बाद भी कोई मदत नहीं हो पा रही है तो आप मूझे मेरे नम्बर 6261451948 पर अवगत कराएँ