*गेंहू ख़रीदी में शिवपुरी जिले के करैरा की टीला साइलो कंपनी फैल। किसान परेशान*
*शिवपुरी* के करैरा स्थित टीला में गेहूं ख़रीदी का काम पनामा कंपनी साइलो को दिया गया था। जो कि आज की स्थिति में देखा जाय तो वह पूर्णता फेल हो चुका है। इस कोरोना महामारी में यहां किसान 15 दिन से अपनी ट्रॉली लेकर गेहूं बेचने के लिए खड़े हुए हैं। वहां उनकी कोई सुनवाई नहीं की जा रही है। टीला साइलो पर शासन द्वारा 30 हजार मेट्रिक टन गेंहू खरीदी का लक्ष्य निर्धारित किया गया था ।लेकिन अभी तक आधा ही गेहूं खरीदा गया है। वही इस साइलो केंद्र पर 8 सोसाइटी का गेंहू खरीदा जाना तय किया गया था। वही जब इस संबंध में हमारे संवाददाता की किसानों से बात हुई तब किसानों का कहना था कि हम 15 दिन से यहां पड़े हुए हैं और ऐसी महामारी में ना तो हमारे पास खाने की वयवस्था है ना ही रुकने की । यहाँ दलाल भी सक्रिय हैं उनका गेंहू यहां हाल तुल जाता हैं । जब हमारी इस संबंध मे करैरा SDM अंकुर गुप्ता से बात हुई तो उनका कहना था कि हम व्यवस्था कर रहे हैं।अब सबाल ये उठता है कि अगर आनन फानन में सोसायटियो पर फिर से खरीदी केंद्र बनाया जाता है। तो क्या सोसाइटी इतनी जल्द अपनी तैयारी कर किसानों को पूर्णता राहत दे पायेगी यह एक बड़ा सवाल है।