*आज दतिया में**पुलिस प्रशासन हर जरूरतमंद की कर रहा है जन सेवा -डॉ सुकर्ण मिश्रा**आज मंगलवार को दतिया पहुंचे भाजपा युवा नेता डॉ सुकर्ण मिश्रा जी*

*आज दतिया में*

*पुलिस प्रशासन हर जरूरतमंद की कर रहा है जन सेवा -डॉ सुकर्ण मिश्रा*

*आज मंगलवार को दतिया पहुंचे भाजपा युवा नेता डॉ सुकर्ण मिश्रा जी*
पुलिस विभाग द्वारा जरुरतमंदो को किये जा रहे खाद्यान्न वितरण कार्यक्रम में हुए शामिल
*भाजपा नेता डॉ सुकर्ण मिश्रा जी पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर ने ग्राम मुरैरा और दतिया नगर वार्ड क्रमांक 1 झीरका बाग में 2 सैंकड़ा से अधिक गरीब व जरुरतमंदो को वितरित की राहत राशन सामग्री* 
राहत सामग्री के तौर पर गरीबों को तेल नमक दाल आटा चावल मिर्ची धनिया और सब्जियां आदि के खाद्यान्न पैकेट बांटे *भाजपा नेता डॉ  सुकर्ण मिश्रा जी* ने उपस्थित नागरिकों से कहां आप सभी समय पर वैक्सीन लगवाएं जिससे इस महामारी से आप सभी बचें वैक्सीन लाभदायक है और आप सभी लॉकडाउन का पालन करें *पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर* ने सभी नागरिकों से कहा संयम बनाए रखें आप सभी मिलकर कोरोना को हरा आएंगे आप सभी स्वस्थ रहें सुरक्षित रहे और अपने परिवार के साथ अपने घर पर रहे

*साथ मे उप पुलिस अधीक्षक कमल मौर्य एसडीओपी सुमित अग्रवाल बडोनी थाना प्रभारी रविंद्र शर्मा रक्षित निरीक्षक रविकांत शुक्ला कोतवाली टीआई ध्यानेंद्र सिंह भदोरिया सिविल टीआई राकेश साहू डीपार थाना प्रभारी वैभव गुप्ता सूबेदार दीपक साहू सोनागिर थाना प्रभारी साँसिया सहित युवा मोर्चा पदाधिकारी साथ में उपस्थित रहे*

     *युवा मोर्चा दतिया*