जिला पंचायत सीईओ श्री वर्मा ने किया मनपुरा एवं भौंती का निरीक्षण----
_-----------------
शिवपुरी, 19 मई 2021/ जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एचपी वर्मा ने मनपुरा और भौंती का भ्रमण किया। उन्होंने मनपुरा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। चिकित्सक से चर्चा की और जरूरी निर्देश दिये। उन्होंने ग्राम स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट समूह के सदस्यों से चर्चा की और कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने में सभी से सहयोग की अपेक्षा की।
जिला पंचायत सीईओ श्री वर्मा ने ग्राम स्तरीय समितियों से चर्चा करते हुए कहा कि ग्राम स्तर पर समय पर सूचना मिलना जरूरी है। समिति सदस्यों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाए और कोरोना कर्फ्यू का पालन कराने में सभी अपना सक्रिय योगदान दें। किसी व्यक्ति को कोई लक्षण दिखते हैं तो उसे जांच कराने के लिए कहें। सभी को अनिवार्य रूप से मास्क लगाने के लिए प्रेरित करें। सेक्टर अधिकारियों के संपर्क में रहें। समय-समय पर आयोजित बैठक में भाग लेकर जानकारी प्रदान करें। यदि कोरोना के विरुद्ध जंग में सभी का सहयोग मिलेगा तो जल्द ही कोरोना संक्रमण की दर नियंत्रित होगी।