जय हो दादा परशुराम जी की**आपका संजय शर्मा महल गांव करौली मंदिर ग्वालियर मध्यप्रदेश सनाड्य सभा उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी ग्वालियर चंबल संभाग*
भगवान विष्णु के छठे अवतार सनातनी यों के गौरव राजराजेश्वर भगवान परशुराम जी का जन्म उत्सव है। वर्तमान में वैश्विक महामारी कोरोना के चलते सभी भाई सनातन धर्म प्रेमी व समाज बंधुओं सभी भगवान परशुराम जी का जन्म उत्सव अपने अपने घरों पर ही मनाये शासन प्रशासन के द्वारा दिए गए समय-समय पर दिशा निर्देशों का पालन करें बा अपने घर पर भगवा ध्वज लगावे तथा संध्या समय घर पर भगवान परशुराम जी की छवि स्थापित करके आरती करें और घर पर ही पूजा, अर्चना करें व वैश्विक संकट से जगत की रक्षा व सभी का कल्याण हो ऐसी भगवान परशुराम जी से प्रार्थना करे। सभी घर पर रहे, स्वस्थ रहें, मस्त रहे, खुश रहें। हम भगवान परशुराम जी से प्रार्थना करते हैं कि जल्दी ही कोरोना हारेगा भारत जीतेगा ऐसी कामना आप सब की ओर से भगवान परशुराम जी से एवं श्री श्री 1008 राजराजेश्वरी महल गांव करौली माई से प्रार्थना करता हूं जय करौली मां की जय जय भगवान परशुराम जी की
*जय हो दादा परशुराम जी की*
*आपका संजय शर्मा महल गांव करौली मंदिर ग्वालियर मधयप्रदेश सनाड्य सभा उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी ग्वालियर चंबल संभाग*