*डबरा ब्रेकिंग..// संक्षिप्त समाचार //*
✍️ *रिपोर्ट मदन झा पत्रकार के साथ
*नोजबन को ट्रेन के सामने दिया धक्का, हुई मौत*
*सिटी पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार*
डबरा(सिटी) । थाना क्षेत्र के अंतर्गत जेल रोड पटरी पर बीते बुधवार को रंजिश को लेकर एक युवक ने नौजवान युवक को चलती ट्रेन के आगे धक्का दे दिया जिसमें नौजवान की ट्रेन से कटकर मौत हो गई हालांकि पुलिस ने प्रथम दृष्टया हत्या के प्रयास में आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया था, घटना के बाद सिटी पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेकर आरोपी की तलाश शुरू की तब गुरुवार को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या का मामला दर्ज किया ।
पुलिस सूत्रों के अनुसार बीते बुधवार को मृतक प्राण सिंह जाटव पुत्र श्यामलाल उम्र 45 वर्ष निवासी प्रेमनगर कॉलोनी को मलखान जाटव ने पुरानी रंजिश के कारण जेल रोड स्थित रेलवे पटरी पर ट्रेन के सामने धक्का दे दिया जिसमें म्रतक प्राण सिंह की दर्दनाक मौत हो गई और घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया तब पुलिस ने आरोपी पर मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की थी और मुखबिर की सूचना पर पिछोर तिराहा के पास से आरोपी की घेराबंदी कर गिरफ्तार किया।