इंदरगढ़ न्यूज़ कोरोना कर्फ्यू का पालन कराने नगर भ्रमण पर निकले एसडीएम,लोगो को घरों में रहने की दी समझायस।
कोरोना कर्फ्यू का पालन कराने नगर भ्रमण पर निकले एसडीएम,लोगो को घरों में रहने की दी समझायस। इंदरगढ़ - दतिया जिले में कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए प्रशासन लगातार प्रयासरत है,इसी क्रम में सेवड़ा एसडीएम अनुराग निंगवाल ने बुधवार को इंदरगढ़ नगर में लोगो को कोरोना कर्फ्यू का पालन कराने सड़कों और गलियों मोहल्लों का भ्रमण किया,बेवजह घूम रहे लोगो के वाहनों की हवा निकालकर और मुर्गा बनाकर घरों में रहने की समझायस दी,बेवजह बाहर घूमने से आप अपनी और अपने परिवार के सदस्यों की जान जोखिम में डाल रहे हो,एसडीएम महोदय ने नगर प्रशासन के साथ ग्वालियर चौराहा, मेन बाजार,अंदर वस्ती,भांडेर तिराहा,सब्जी मंडी आदि जगहों का भ्रमण किया,नगर भ्रमण के दौरान एसडीएम निंगवाल के साथ नायब तहसीलदार दीपक यादव,सीएमओ आशुतोष त्रिपाठी,थाना प्रभारी वाई एस तोमर आदि प्रशासनिक अमला और पुलिस वाला मौजूद रहा।