दतिया न्यूज़ आबकारी विभाग की अधिकारी निधि जैन ने झोपड़ी में रह रहे लोगो को भोजन सामग्री वितरित की।

आबकारी अधिकारी निधि जैन ने  भोजन सामग्री वितरित की।                दतिया । कोरोना महामारी के कारण पूरे शहर में जनता कर्फ्यू लगा है । इसे देखते हुए जिला आबकारी अधिकारी निधि जैन, और इंस्पेक्टर अनिरुद्ध  खानबेलकर।ने गरीब बच्चों और उनके परिवार को भोजन सामग्री और मास्क वितरित किए।