खबर डबरा-चिनोर...संक्रमित मरीजों को उपचार के लिए ग्वालियर ले जाने बस लेकर अमरोल गांव पहुँचा प्रशासनिक अमला बिना संक्रमितों को लिए ही लौटा वापिस।

खबर डबरा-चिनोर...

संक्रमित मरीजों को उपचार के लिए ग्वालियर ले जाने बस लेकर अमरोल गांव पहुँचा प्रशासनिक अमला बिना संक्रमितों को लिए ही लौटा वापिस।

सभी संक्रमितों मरीजो ने गांव में ही क्वॉरेंटाइन रहकर इलाज कराने की कहीं बात,पर माना प्रशासन।

बुधवार के दिन ग्राम अमरोल में जिला पंचायत CO किशोर कन्याल के निर्देशन में एंटीजन रैपिड किट से 252 ग्रामीणों की जांच में 29 लोग निकले थे संक्रमित।

ग्वालियर ईलाज के लिए जाते समय साथ अटेंडर ले जाने की मांग कर रहे थे प्रशासनिक अधिकारियों से ग्रामीण। 

नही बनी बात तो अमरोल गांव में ही  कोविड- सेंटर बनाकर ईलाज करने की ग्रामीणों ने कही बात।

ग्रामीणों की बात पर वापिस लौटा प्रसानिक अमला, अमरोल गांव की सरकारी स्कूल में ही क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाकर सभी का ईलाज किया सुरु।