जिले में 170 शादियां स्थगित, एक पर मामला दर्ज -------–-------------------------------कोरोना संक्रमण को देखते हुये अनुविभागीय अधिकारी व महिला वाल विकास विभाग द्वारा किये जागरूक प्रयास
जिले में 170 शादियां स्थगित, एक पर मामला दर्ज
-------–-------------------------------
------------------------------–--------
दतिया। कलेक्टर संजय कुमार ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिले में शादियों पर प्रतिबंध लगाकर लोगों को समझाईश दी गई है कि कोरोना के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए शादियां स्थगित कर आयोजन की तारीख आगे बढ़ा लें। जिला प्रशासन द्वारा शादियों को रोकने, आयोजन की सूचना देने हेतु हेतु महिला एवं बाल विकास विभाग के मैदानी अधिकारी एवं कर्मचारियों के दल गठित कर निगरानी रखने के निर्देश दिए। महिला एवं बाल विकास के जिला कार्यक्रम अधिकारी अरविन्द उपाध्याय ने बताया कि निगरानी दलों द्वारा बताया गया कि जिले में लगभग 170 शादियों का आयोजन होना था इस संबंध में आयोजनकर्ताओं को नोटिस जारी कर विवाह स्थगित करने की समझाईश दी गई। अनुविभागीय दण्ड़ाधिकारी दतिया अशोक सिंह चैहान ने बताया की 15 शादियांे को रोककर आयोजकों को आगे की तारीख बढ़ाने की समझाईश दी गई। अनुविभागीय दण्ड़ाधिकारी, भाण्ड़ेर अरविन्द सिंह माहौर ने बताया कि भाण्ड़ेर में चार शादियों को रोका गया है। अनुविभागीय दण्ड़ाधिकारी सेवढ़ा अनुराग निगवाल ने बताया कि सेवढ़ा में 30 शादियों के आयोजन को रोका गया है। थाना थरेट में एक प्रकरण में पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई गई।