*घर पर ही लॉकडाउन का पालन कर मनाए भगवान परशुराम जन्मोत्सव*हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान विष्णु के छठवें अवतार भगवान परशुराम जी का जन्मोत्सव 14 मई शुक्रवार को अक्षय तृतीया के दिन मनाया जाएगा ब्राह्मण समाज के *धर्मेंद्र चौधरी (रिंकू)* ने क्षेत्र के सभी आमजनों एवम सभी बंधुओ से अपील की है कि भगवान परशुराम जन्मोत्सव अपने घर मे ही सुबह पूजन करके मनाएं, साथ ही एक सेल्फी भगवान परशुराम के चित्र के साथ लेकर सोशल मीडिया पर डाले एवं सायंकाल में भगवान परशुराम जी की आरती कर दीपक लगावे, साथ ही साथ भगवान परशुराम जी से विनती करें कि सम्पूर्ण मानव जाति पर आई इस कोरोना रूपी महा विपत्ति का नाश उसी प्रकार करें जैसे आपने इस पृथ्वी को दानवों एवं असुरों से विहीन किया थासाथ ही साथ सभी डबरा वासियों से विनम्र अपील है कि लोकडाउन के नियमो का पूर्ण रूप से पालन कर स्वयं को एवम् स्वजनों को सुरक्षित रखें।
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान विष्णु के छठवें अवतार भगवान परशुराम जी का जन्मोत्सव 14 मई शुक्रवार को अक्षय तृतीया के दिन मनाया जाएगा
ब्राह्मण समाज के *धर्मेंद्र चौधरी (रिंकू)* ने क्षेत्र के सभी आमजनों एवम सभी बंधुओ से अपील की है कि भगवान परशुराम जन्मोत्सव अपने घर मे ही सुबह पूजन करके मनाएं, साथ ही एक सेल्फी भगवान परशुराम के चित्र के साथ लेकर सोशल मीडिया पर डाले एवं सायंकाल में भगवान परशुराम जी की आरती कर दीपक लगावे,
साथ ही साथ भगवान परशुराम जी से विनती करें कि सम्पूर्ण मानव जाति पर आई इस कोरोना रूपी महा विपत्ति का नाश उसी प्रकार करें जैसे आपने इस पृथ्वी को दानवों एवं असुरों से विहीन किया था
साथ ही साथ सभी डबरा वासियों से विनम्र अपील है कि लोकडाउन के नियमो का पूर्ण रूप से पालन कर स्वयं को एवम् स्वजनों को सुरक्षित रखें।