jcb चलाकर उजारी गेहूं की हरी भरी फसल। खेतों में लहलहा थी खड़ी हुई गेहूं की हरी फसल को सरकार अपने कब्जे में लेकर पैदावार निकालती तो शायद कई परिवारों का पेट भरा जा सकता।
*डबरा ब्रेकिंग//-*
दयावान अन्नदाता की निर्दई सरकार के नुमाइंदों ने jcb चलाकर उजारी गेहूं की हरी भरी फसल।
खेतों में लहलहा थी खड़ी हुई गेहूं की हरी फसल को सरकार अपने कब्जे में लेकर पैदावार निकालती तो शायद कई परिवारों का पेट भरा जा सकता।
शासकीय भूमि पर बोई गई गेहूं की फसल को नष्ट करके देश के खजाने को भी नुकसान पहुंचाया है।
जहां सरकार के खजाने खाली है वही भू माफियाओं द्वारा किए गए शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर बोई गई फसल को उजाड़ने का जो काम सरकार कर रही है वह देश के हित में नहीं है।
*क्या है पूरा मामला*
डबरा । कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के निर्देशानुसार शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करने वाले माफियाओं के विरूद्ध प्रशासन का एंटी भूमाफिया अभियान जारी है जिसको लेकर प्रशासनिक अधिकारी ताबड़तोड़ कार्यवाही कर शासकीय जमीनों को अतिक्रमण से मुक्त करा रहे हैं प्रशासन के एंटी माफिया अभियान के तहत् डबरा एसडीएम प्रदीप कुमार शर्मा व तहसीलदार रामनिवास सिकरवार के नेतृत्व में प्रशासनिक अमला शुक्रवार केा विकासखंड के ग्राम करियावटी में लंबे समय से माफियाओं के द्वारा शासकीय भूमि पर किए अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही करने दल-बल के साथ पहुंचा। ग्राम करियावटी में महादेव मंदिर की करोड़ों की भूमि करीबन 4 हेक्टेयर जिसका सर्वें नं. 729, 757, 759, 762, 948, 763 पर बटनलाल जैन और रामाधार दुबे के द्वारा अपनी फसल बोकर लंबे समय से अतिक्रमण किए हुए थे, जिसको प्रशासन के द्वारा मुक्त कराया है।
तब शुक्रवार को एसडीएम प्रदीप कुमार शर्मा, तहसीलदार रामनिवास सिकरवार व भितरवार थाना प्रभारी केपी यादव अपने दल बल के साथ ग्राम करियावटी में पहुंचे और महादेव मंदिर की 4 हेक्टेयर शासकीय भूमि पर खड़ी फसल पर जेसीबी चलाकर फसल को नष्ट कर अतिक्रमण से मुक्त किए जाने की कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही में प्रशासनिक अधिकारियों ने भूमि की अनुमानित कीमत 1 करोड़ से अधिक बताई है तथा आरोपियों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।