पुलिस की सराहनीय कार्यवाही 11 पेटी अवैध शराब बरामद एक आरोपी भी पकड़ा। ग्वालियर। एसपी नवनीत भसीन द्वारा सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया है

पुलिस की सराहनीय कार्यवाही 11 पेटी अवैध शराब बरामद एक आरोपी भी पकड़ा।


ग्वालियर।
एसपी नवनीत भसीन द्वारा सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि
लॉक डाउन में किसी भी तरीके का  अपराध ना हो किन्तु कुछ शराब माफिया लॉक डाउन में सक्रिय है इसी क्रम में पुलिस ने हजीरा थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रसूति गृह के पीछे एक घर में दबिश देकर 11 पेटी अवैध शराब बरामद की है पकड़े गए आरोपी का नाम नरेंद्र सिंह किरार निवासी हजीरा बताया गया है पुलिस के मुताबिक आरोपी लंबे समय से इस गोरखधंधे से जुड़ा हुआ है।
यह कार्रवाई सीएसपी महाराज पुरा रवि भदौरिया के निर्देशन में उनकी टीम ने दबिश दी इस कार्यवाही में मुख्य भूमिका आरक्षक राजीव शुक्ला व आरक्षक कुलदीप तोमर की रही  11 पेटी बरामदगी के साथ मे एक सेंट्रो कार भी बरामद हुई है हजीरा थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिसकर्मियों की भूमिका भी सराहनीय रही।