डबरा ब्रेकिंग/-
तीन अज्ञात हथियारबंद बदमाशों ने कट्टे की नोक पर बैंक कर्मियों से की लूट।
आज सुबह बसूली कर लौट रहे बैंक कर्मियों के साथ 3 हथियारबंद बदमाशों ने दिया लूट की वारदात को अंजाम।
घटना डबरा सिटी थाना क्षेत्र के टेकनपुर चौकी के अधीन आने वाले नेशनल हाईवे 75 देवनारायण मंदिर के सामने भरतरी रोड पर बदमाशों ने दिया लूट की वारदात को अंजाम।
बैंक कर्मचारी सुमित नि दतिया और रवि पांडे रीवा एक्सिस बैंक डबरा में कार्यरत हैं जो बैंक की वसूली के लिए ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम भरतरी से बैंक की वसूली कर लौट रहे थे तभी भरतरी रोड पर पहले से घात लगाए बैठे 3 अज्ञात हथियारबंद बदमाशों ने बाइक रुकवा कर इन्हें लूट लिया,
बैंक कर्मियों के पास से नगदी ₹16900 सैमसंग मोबाइल टेबलेट एवं 3 स्मार्टफोन को लूट ले गए।
एफआरबी पर तैनात चालक महेश साहू व आरक्षक महेश तिवारी व जगमोहन शर्मा ने मौके पर पहुंचकर फरियादियों सुमित व रवि को टेकनपुर चौकी लेकर आए जहां लूट की वारदात करने का मामले को पुलिस दर्ज कर रही है।