शैक्षिक गुणवत्ता बढ़ाने हेतु निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं संपूर्ण प्रदेश में 6 दिसंबर 2019 कोई विशेष अभियान चलाया जा रहा है
शालाओं की शैक्षणिक गुणवत्ता बढ़ाने हेतु निरंतर प्रयास किए जा रहे है। संपूर्ण प्रदेश में 06 दिसम्बर 2019 से एक दिवस काॅपी चेकिंग हेतु विशेष अभियान भी चलाया जा रहा है। जिसके तहत शिक्षा विभाग के अतिरिक्त अन्य विभागों के कर्मचारियों एवं अधिकारियों को जोड़कर जिले की अधिकतम शालाओं में काॅपी चेकिंग के संबंध में निरीक्षण किया जाएगा। अधिकारी आवंटित शाला में काॅपियों की समीक्षा के दौरान प्राप्त बिन्दुओं के आधार पर जिला स्तर से उचित कार्यवाही करें। यह कार्य शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता वाला है।
उक्त आशय के निर्देश सोमवार को अपर कलेक्टर श्री आर.एस.बालौदिया ने जिलाधीश कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा के पत्रों की समीक्षा के दौरान सर्व शिक्षा अभियान के जिला परियोजना समन्वय को दिए। बैठक में एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर सहित जिला अधिकारीगण एवं जिले के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व उपस्थित थे।