सीमा सुरक्षा बल की54 स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

सीमा सुरक्षा बल की 54 वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया......


 रिपोर्ट /------ घनश्याम बाबा ब्यूरो चीफ


डबरा। सीमा सुरक्षा बल अकादमी टेकनपुर में बीएसएफ की 54वां स्थापना दिवस बडे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिसमें सीसुबल अकादमी के समस्त अधिकारियों, अधीनस्थ अधिकारियों एवं जवानो ने बढ-चढकर हिस्सा लिया इस अवसर पर मुख्य अतिथि मुकुल गोयल आईपीएस अपर महानिदेशक/निदेशक सीमा सुरक्षा बल अकादमी, टेकनपुर ने 'अजेय प्रहरी' शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र चढाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की इसके बाद क्वार्टर गार्ड पर सेरेमोनियम गार्ड द्वारा मुख्य अतिथि को सलामी दी गई।


 मुकुल गोयल आईपीएस अपर महानिदेशक ने परेड को संबोधित करते हुए परेड में उपस्थित समस्त बीएसएफ कार्मिको एवं उनके परिवारजनों को सीसुबल स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी और कहा कि बीएसएफ आज सीमाओं की सुरक्षा से लेकर काउंटर इन्सरजेन्सी, आंतरिक सुरक्षा ड्यूटी तथा नक्सल विरोधी अभियान में अपना अहम योगदान दे रही है पूरी दुनिया के सबसे बडे बाॅर्डर गार्डिंग फोर्स का खिताब हासिल करने वाला यह बल, अपने उत्कृष्ट सीमा प्रबंधन के लिए विश्व विख्यात है श्री गोयल ने अकादमी के समस्त प्रहरियों एवं प्रशिक्षुओ से अपील की कि वे देशहित को सर्वाेपरि रखते हुए देश की सुरक्षा एवं विकास में अपना योगदान दें।


 अकादमी में इस अवसर पर दोपहर को समस्त कार्मिकों के लिए सामूहिक भोज (बडाखाना) एवं रंगारग कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें अकादमी के सभी पदस्थ कार्मिकों के अतिरिक्त सेवानिवृत अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी तथा अन्य कार्मिक भी उपस्थित थे।