सगे भाइयों की प्रताड़ना से युवक ने जहर खाकर की आत्महत्या मामला दर्ज विराट गांव का मामला

सगे भाइयों की प्रताड़ना से युवक ने जहर खाकर की आत्महत्या मामला विरार्ट गांव का......


पुलिस ने किया भाईयों के खिलाफ प्रताडना को लेकर मामला दर्ज..........


 रिपोर्ट /------ घनश्याम बाबा ब्यूरो चीफ


डबरा/---------------एक समय था कि भाई-भाई को पीटता था तो छाया में डालता था भाई कितना भी बैरी हो लेकिन उसको पिटते नहीं देख सकता था लेकिन वर्तमान समय में हालात इतने गंभीर बन चुके है कि पुस्तैनी जमीन जायदाद के बटवारे को लेकर पिछोर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम विर्राट मेें सगे भाईयों ने अपने सगे भाई को इतना प्रताडित किया कि उसने जहर गटक लिया और गंभीर अवस्था में घायल को परिजन जयारोग्य अस्पताल लेकर पंहुचे जहां उसकी इलाज से पूर्व ही मौत हो गई। 


 पुलिस के अनुसार फरियादी कुबेर पुत्र कुंदन बघेल 32 वर्ष निवासी बिर्राट ने पुलिस को बताया कि मेरे पिता कुंदन बघेल को मेरे पिता के सगे भाईयों में सरनाम सिंह बघेल, मनोज और धर्मेन्द्र ने पुस्तैनी जायदाद बांटने को लेकर इतना प्रताडित किया कि मेरे पिता का मानसिक संतुलन बिगडा और उन्होनें जीवनलीला समाप्त करने के लिए जहर का सेवन कर लिया जिससे उनकी हालात गंभीर होती गई गंभीर हालात में परिजन कुंदन सिंह को ग्वालियर जयारोग्य अस्पताल लेकर पंहुचे जहां उसकी मौत हो गई पुलिस ने कुंदन के पुत्र की सूचना पर मर्ग कायम कर कुंदन बघेल का पीएम कराने के बाद कुंदन के शव को परिजनों को सौंप दिया और आरोपियों के खिलाफ धारा 306, 34 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया। 


इनका कहना......


 भाई-भाई के बंटवारे को लेकर भाईयों ने कुंदन बघेल को इतना प्रताडित किया कि उसने जहर खा लिया जिससे उसकी हालात गंभीर हो गई और ग्वालियर ले जाते समय अस्पताल पंहुचने से पूर्व ही मौत हो गई पुलिस ने आरोपियो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।


     सुरेन्द्र सिंह कुशवाह पिछोर थाना प्रभारी