रवि की मौत हत्या या आत्महत्या पर हादसा पीएम रिपोर्ट में जांच के बाद भी होगा रबी की मौत का खुलासा

रवि की मौत  हत्या या आत्महत्या  या फिर हादसा !


 पीएम रिपोर्ट और जांच के बाद ही होगा रवि की मौत का खुलासा


 रिपोर्ट/--------- घनश्याम बाबा ब्यूरो चीफ,दीपक गुप्ता


डबरा। शुक्रवार की रात्रि 8:00 बजे रवि की कुएं गिरकर मौत हो गई रवि की मौत हत्या है या आत्महत्या या फिर हादसा इस पूरे मामले की जांच में पिछोर थाना प्रभारी जुटे हुए हैं दरअसल, पिछोर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोरी के चक में गंगभोज में शामिल होने आए एक नौजवान की कुंए में गिरकर संदिग्ध परिस्थितियो में मौत हो गई जैसे ही रिश्तेदारो और दोस्तों को नौजवान के कुंए में गिरने की जानकारी मिली तत्काल उसको उठाकर सिविल अस्पताल पंहुचे जहां ड्यूटी इंचार्ज डाॅक्टर डीआर सगर ने नब्ज टटोलते ही नौजवान को मृत घेाषित कर दिया घटना शुक्रवार की रात्रि 8 बजे की है नौजवान का पीएम शनिवार की सुबह पिछोर पुलिस ने पंहुचकर कराया मृतक नौजवान के शव को पीएम कराने के बाद अंतिम संस्कार के लिए उसके परिजनों को सौंप दिया है। 


 पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तिकोनिया मुरार ग्वालियर निवासी रवि पुत्र गोटू जाटव 25 वर्ष को रवि का दोस्त दशरथ पुत्र लाखन सिंह 26 वर्ष अपने रिश्तेदार के यहां कोरी के चक स्थित गंगभोज में लेकर आया हुआ था जहां रवि की मौत कुंए में गिरकर संदिग्ध अवस्था में हो गई रवि कुंए तक कैसे पंहुचा....? क्या रवि शराब के नशे मे था......? क्या रवि और रवि के दोस्तों ने मिलकर शराब पी...? या रवि की मौत एक हादसा है......? यह तो पुलिस की जांच-पडताल के बाद ही पता चलेगा फिलहाल पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 174 पर मर्ग कायम कर जांच-पडताल शुरू कर दी है। 


इनका कहना......


 मेरा भाई रवि शराब नहीं पीता था  रवि की मौत एक षडयंत्र हो सकती है  उसके दोस्त साथ लेकर आए थे वह कुए तक अकेला कैसे पहुंचा इसलिए निष्पक्ष जांच होना चाहिए


   सोनू जाटव (मृतक रवि का चचेरा भाई)


 मृतक रवि शराब पिए हुए था  शराब के नशे में  कुएं में गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है पीएम कराने के बाद रवि के शव को परिजनों को सौंप दिया पुलिस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर रही है


   सुरेन्द्र सिंह कुशवाह (पिछोर थाना प्रभारी)