पर्यावरण प्रदूषण एवं प्रबंधन विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी आज 

पर्यावरण प्रदूषण एवं प्रबंधन विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी आज


 रिपोर्ट/--------- घनश्याम बाबा ब्यूरो चीफ डबरा


डबरा। भारत देश में बढते हुए प्रदूषण को देखते हुए वृन्दासहायक शासकीय महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा आज बुधवार 11 दिसंबर को पर्यावरण प्रदूषण एवं प्रबंधन विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन सुबह 10 बजे से किया जा रहा है जिसमें मुख्य अतिथि बतौर संगोष्ठी में प्रदेश की केबिनेट मंत्री श्रीमती इमरती देवी सुमन उपस्थित रहेंगी वहीं अध्यक्षता इग्नू विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डाॅ. आर. आर कान्हेरे करेंगे।


ज्वलंत समस्या है पर्यावरण प्रदूषण देश के लिए....... 


 संगोष्ठी कार्यक्रम के आयोजन के बारे में सचिव डाॅ. आरके माहौर ने बताया कि महाविद्यालय का प्राणीशास्त्र विभाग ज्वलंत पर्यावरणीय समस्याओं पर आधारित एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन विशाल एवं पर्यावरणविदो की उपस्थिति में होगा जिसमें देश के विभिन्न क्षेत्रों से तथा प्रदेश के विभिन्न भागों से पर्यावरणविद्, शिक्षक, औद्योगिक क्षेत्रों के प्रतिनिधि एवं शोधार्थी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहेंगे संगोष्ठी का विषय पर्यावरण प्रदूषण एवं प्रबंधन है इसमें सभी एक मंच पर बैठकर पूरे विश्व एवं भारत की ज्वलंत समस्या पर्यावरण प्रदूषण पर विचारों का आदान-प्रदान करेंगे एवं ठोस निदान निकालने का प्रयास करेंगे। 


कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे कुलपति डाॅ. कान्हेरे.......


श्री माहौर ने बताया कि संगोष्ठी कार्यक्रम अध्यक्षता इंदिरा गांधी ओपन विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डाॅ. आर. आर कान्हेरे करेंगे वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में जीवाजी विश्वविद्यालय की कुलपति डाॅ. संगीता शुक्ला, कीनोट स्पीकर के रूप में डाॅ. शुशांत पुनेकर, सर्प विशेषज्ञ डाॅ. डीएन हरीत, अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा डाॅ. एमआर कौशल, एसडीएम आरके पाण्डेय, प्राचार्य डाॅ. बीएल अहिरवार, शाखा प्रबंधक अभिषेक भारद्वाज उपस्थित रहेंगे इसके अलावा इस संगोष्ठाी में देश एवं प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से करीब 150 सहभागी भी उपस्थित रहेंगे।