महिला की मौत से सन्नाटा पसर गया पूरे गांव में.......
पंखे में फंसकर महिला के शरीर के उडे परखच्चे
रिपोर्ट/--------- घनश्याम बाबा ब्यूरो चीफ,दीपक गुप्ता
डबरा। भितरवार विकासखण्ड के बरौआ गांव में शनिवार की सुबह खेतों मेें उस समय चीख पुकार मच गई जब खेतो में रखी धान को ग्रेडिंग मशीन से सुखाने पंहुची महिला की साडी अचानक मशीन के पंखे में उलझती चली गई और कुछ ही सेंकडो बाद महिला के शरीर के परखच्चे उड गए मची चीख-पुकार से खेतों में काम कर रहे अन्य ग्रामीण भी मौके पर पंहुचे और महिला की दर्दनाक मौत के बाद ग्रामीणो ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पंहुची पुलिस ने महिला के शव को इकटठा कर मौका-ए-वारदात का पंचनामा तैयार कर मृतक महिला के शव का पीएम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया और मर्ग कायम कर जांच-पडताल शुरू कर दी।
साड़ी नहीं उलजती तो बच सकती थी महिला की जान....
जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह ग्राम बरौआ में अजब सिंह रावत की पत्नि रामदेह रावत 45 वर्ष खेतो में धान सुखाने के लिए पंहुची थी धान ग्रेडिंग मशीन से सुखाई जा रही थी इसी बीच महिला की साडी ग्रेडिंग मशीन में फंस गई और उसकी दर्दनाक मौत हो गई व महिला के शरीर कई भागो में कटकर खेतो में बिखर गया।
गांव के लोगों का कहना ऐसा हादसा हमने अपनी जीवन में नहीं देखा.......
गांव के लोगों का कहना था क्या हमने अपने जीवन में ऐसा हादसा पहली बार देखा है क्योंकि चंद सेकंडो में हुई मौत के बाद बरौआ गांव के अंदर मातम पसर गया हर कोई पहला और दूसरा व्यक्ति यह सोचने पर विवश हो गया कि आखिरकार यह हादसा कैसे हो गया.....? इतनी दर्दनाक मौत ईश्वर किसी को न दे पूरे गांव में हर गांव में मातम पसरा हुआ है।