कुख्यात गैंगस्टर 30000 के ईनामी परमाल तोमर को शार्ट एनकाउंटर में पुलिस ने किया गिरफ्तार

कुख्यात गैंगस्टर व तीस हजार के इनामी परमाल तोमर को शाॅर्ट एनकाउन्टर में पुलिस ने किया गिरफतार ......


 रिपोर्ट घनश्याम बाबा ब्यूरो चीफ


ग्वालियर। ग्वालियर पुलिस के बीच कुख्यात गैंगस्टर परमाल सिंह तोमर और उसके साथियों के साथ जलालपुर क्षेत्र में आमना-सामना हो गया सामना होते ही गैंगस्टरों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी जहां पुलिस ने अपनी आत्मरक्षा के लिए फायरिंग शुरू की तो दो लोग अंधेरे का लाभ उठाकर भाग गए और एक युवक में गोली लगने से नीचे गिर पडा जिसने पूछताछ में अपना नाम गैंगस्टर परमाल सिंह तोमर बताया जो कि पैर में गोली लगने से घायल हुआ था जिसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है 10 जुलाई को प्राॅपर्टी डीलर एवं डिस्क कारोबारी पंकज सिकरवार की हत्या का नामजद मुख्य आरोपी भी है यह पूरी कार्यवाही अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एवं ग्वालियर जोन आईजी राजाबाबू, उपपुलिस महानिरीक्षक ए.के. पाण्डेय के निर्देशन में स्वंय एसपी नवनीत भसीन रात्रि में हुई मुठभेड की खुद माॅनिटरिंग कर रहे थे जिस आरोपी को पुलिस ने गिरफतार किया है उस पर 30 हजार का इनाम घोषित था वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन पर पंकज पाण्डेय ने डीएसपी अपराध रत्नेश तोमर एवं थाना प्रभारी अपराध शाखा दामोदर गुप्ता तथा उपनिरीक्षक थाना प्रभारी हजीरा आलोक सिंह के नेतृत्व में फरार आरोपियो की गिरफतारी हेतु तीन टीमें बनाई 


वरिष्ठ अधिकारियों को संज्ञान देकर बनाई टीमें......


 30 नवंबर 2019 को डीएसपी अपराध रत्नेश तोमर को जरिए मुखविर सूचना प्राप्त हुई कि पंकज सिकरवार की हत्या का मुख्य आरोपी 30 हजार रूपये का इनामी बदमाश परमाल तोमर अपने दो साथियों के साथ मोटर साइकिल पर सवार होकर चार शहर के नाका पर किसी व्यक्ति से मिलकर वापिस मुरैना की तरफ निकलने वाला है उक्त सूचना पर से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर एक टीम डीएसपी अपराध तथा थाना प्रभारी अपराध शाखा के साथ बनाई गई।


काले रंग की मोटरसाइकिल पर दिखे तीन संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को.......


दूसरी टीम उपनिरीक्षक मनोज परमार के नेतृत्व में तैयार कराई गई तथा एक अतिरिक्त टीम सीएसपी महाराजपुरा रवि भदौरिया एवं थाना प्रभारी हजीरा के नेतृत्व में बदमाशो को घेरने के लिए जलालपुर से सुसेरा जाने वाले मार्ग के आसपास लगाई गई रात को तीन बजे उपनिरीक्षक मनोज परमार की पार्टी को जलालपुर से सुसेरा की तरफ एक काले रंग की मोटर साइकिल पर तीन संदिग्ध व्यक्ति आते दिखे, जिन्हे पुलिस पार्टी द्वारा रोकने का प्रयास किया गया। 


अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हुए दो बदमाश.........


उसी दौरान मोटर साइकिल पर पीछे बैठे बदमाश द्वारा पुलिस पार्टी पर दो फायर किए गए तथा बाद में उक्त बदमाश द्वारा मोटर साइकिल से नीचे उतरकर पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर किए गए तब पुलिस पार्टी द्वारा आत्मरक्षार्थ फायर किए जिससे दो गोली एक बदमाश के दाहिने पैर में लगी और वह जमीन पर गिर गया अन्य दो बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मोटर साइकिल से भाग गए पकडे गए।


तलाशी लेने पर परमाल से मिली दो पिस्टलें....... 


बदमाश से पूछताछ में उसने अपना नाम परमाल सिंह तोमर पुत्र मुन्ना सिंह तोमर निवासी चार शहर का नाका हजीरा जिला ग्वालियर बताया पकडे गए बदमाश से एक 32 बोर की पिस्टल एवं एक 9 एमएम की पिस्टल कमर में लोडेड मिली, जिसकी मैगजीन में 5 जिंदा राउण्ड मिले एवं 4 खाली खोखे मौके से बरामद किए गए बदमाश के पैर में गोली लगने से उपचार के लिए जेएएच हाॅस्पिटल भेजा गया अन्य भागे बदमाशो तथा हत्याकाण्ड में संलिप्त फरार आरोपियो की तलाश के लिए पार्टियां रवाना की गई है पकडे गए बदमाश परमाल सिंह तोमर पर कुल 26 हत्या, लूट, डकैती, अपहरण जैसी गंभीर अपराध ग्वालियर व मुरैना जिले में दर्ज है।


इनकी रही सराहनीय भूमिका......


 डीएसपी अपराध रत्नेश सिंह तोमर, सीएसपी महाराजपुरा रवि भदौरिया, थाना प्रभारी अपराध शाखा दामोदर गुप्ता, थाना प्रभारी हजीरा आलोक परिहार, उपनिरीक्षक मनोज सिंह परमार, हरेन्द्र राजपूत प्रधान आरक्षक दिनेश तोमर, राजीव  सोलंकी, गुलशन सोनकर, आरक्षक विकास तोमर, योगेन्द्र तोमर, नरवीर राणा, रामवीर सिंह, नीरज यादव, सुमित भदौरिया, भगवती सोलंकी की सराहनीय भूमिका रही है