कोचिंग जाते समय करता था छेड़खानी पुलिस ने किया मामला दर्ज

कोचिंग जाते समय रिंकेश करता था छेडखानी, पुलिस ने किया केस दर्ज


डबरा। सिटी थाना क्षेत्र के अंतर्गत कमलेश्वर काॅलोनी में एक नाबालिग किशोरी कोचिंग पढने आती थी जिस एक नौजवान किशोर आए दिन छेडखानी और अश्लील फब्तियां कसता था जिसको लेकर नाबालिग किशोरी ने पुलिस में तहरीर दर्ज कराई पुलिस ने मामले की गंभीरता को देख आरोपी नौजवान के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।


 पुलिस के अनुसार काजल (काल्पनिक नाम) 16 वर्ष ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि आरोपी रिंकेश रावत 5 जुलाई से लेकर 26 नवंबर के बीच छेडखानी और अश्लील फब्तियां करता था ऐसा आरोप नाबालिग किशोरी ने पुलिस को दी तहरीर में लगाया कई बार नाबालिग किशोरी ने आरोपी रिंकेश रावत का विरोध भी किया तो उसने अश्लील गालियंा देते हुए जान से मारने की धमकी तक दी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 354घ, 294, 506, 3(2-वहींए), 3(1-डब्ल्यू आई) एससी एसटी एक्ट, 11/12 पास्को एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया।


----------------------------------------
रास्ता रोककर आरेापीगणो ने की युवक के साथ मारपीट


डबरा। देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम रजियार निवासी फरियादी रणवीर पुत्र हाकिम गुर्जर 45 वर्ष की आरोपी कुम्मेद सिंह गुर्जर, बीरबल, उदयवीर ने पुरानी रंजिश के चलते रास्ता रोककर अश्लील गालियां दी व मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी पुलिस ने फरियादी रणवीर की तहरीर पर आरोपी युवको के खिलाफ धारा 341,323,294,506,34 आईपीसी के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया।
----------------------------------------
बाइक चोरी कर ले गया अज्ञात चोर 


डबरा। देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत भितरवार-डबरा रोड से फरियादी केदार पुत्र सीताराम गुर्जर 59 वर्ष निवासी चिटोली की बाइक क्र. एमपी 07 एन एच 6008 कीमत 20,000 रूपये की अज्ञात चोर चोरी कर ले गया फरियादी युवक ने बाइक की काफी खोजबीन की जब कोई सफलता हाथ नहीं लगी तो पीडित युवक ने पुलिस थाने पंहुचकर आरेापी अज्ञात चोर के खिलाफ तहरीर दर्ज कराई पुलिस ने फरियादी केदार की तहरीर पर आरोपी अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 379 के तहत चोरी का प्रकरण दर्ज कर लिया।