हर विद्यार्थी को एमपीई काॅप एप के बारे में जानकारी होना चाहिए- एएसआई चैहान......
रिपोर्ट घनश्याम बाबा ब्यूरो चीफ
डबरा। पूरे देश के अंदर एमपीई काॅप एप लागू हो चुका है प्रत्येक विद्यार्थी और महिलाओं को इस एप के बारे में जानकारी होना चाहिए और इस एप को अपने मोबाइल में डाउनलोड भी करना चाहिए इस एप की खासियत है कि जिस आॅप्शन पर आप उंगली दबाएंगे कुछ ही सेंकडो बाद संबंधित हेडक्वार्टर से आपके पास काॅल आएगा और आपसे पूछा जाएगा कि आपको क्या परेशानी है.......? यह एप आप की सुरक्षा के लिए सबसे बडा हथियार भी है उक्त उद्गार न्यू सेंट्रल अकादमी स्कूल में जागरूकता कार्यक्रम वामा श्री एजी के तहत विद्यार्थियों और महिलाओ में जागरूकता के लिए सिटी थाने में सहायक उपनिरीक्षक अतुल सिंह चैहान ने व्यक्त किए।
जागरूकता शिविर में पीएसआई गणेशलाल ने महिला और किशोरियों को समझाया कि शासन और प्रशासन यहां तक कि पुलिस विभाग आप लोगो को जागरूक करने के लिए कई हेल्पलाइन नंबर अखबारों और टेलीविजनों पर बताए जाते है इन नंबरो को प्रत्येक महिला और किशोरियों को अपने दिमाग में रखना होगा जिससे विषम परिस्थितियो में इन हेल्पलाइन नंबरो से आप अपनी सुरक्षा के लिए तत्काल पुलिस को बुला सकती है।
इस मौके पर संस्था संचालक गौरव पाठक, प्राचार्य प्रभारी आशीष शुक्ला, शिवम साहू, सुनील रावत, अखिलेश गुप्ता, सुनील यादव, प्रशांत विश्वकर्मा, मनीराम राजपूत, रिंकू व अन्य लोग उपस्थित है