एनसीआर इलाहाबाद रेलवे टीम 10 वर्षो बाद
ऑल इंडिया रेलवे हॉकी के क्वाटर फाइनल में पहुंची
6 दिसंबर से सिकंदराबाद में क्वार्टर फाइनल राउण्ड मैच में होगी शामिल.........
रिपोर्ट घनश्याम बाबा ब्यूरो चीफ
डबरा। नाॅर्थ सेन्ट्रल रेल्वे (एनसीआर) इलाहाबाद की हाॅकी टीम ने कपूरथला में आॅल इंडिया रेल्वे हाॅकी चैम्पियन में सभी लीग मुकाबले जीतकर क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है एनसीआर इलाहाबाद ने 10 वर्षाें बाद इस चैंपियनशिप में क्वार्टर फाइनल की राह पकडी टीम के कोच हसरत कुरैशी ने बताया कि जीत से उत्साहित टीम अब 6 दिसंबर से सिंकदराबाद में खेले जाने वाले क्वार्टर फाइनल राउण्ड में शामिल होगी।
इम्तियाज खान को मिली थी एनसीआर के कोच की जिम्मेदारी......
एनसीआर हाॅकी टीम के कोच की जिम्मेदारी पूर्व इंटरनेशनल खिलाड़ी इम्तियाज खान जो कि थ्री टाइम गोल्ड मेडल 3 टाइम मिनिस्ट्री एवार्ड ले चुके हैं उनको कुछ समय पहले से कोच के रूप में एनसीआर टीम की जिम्मेदारी दी गई गई जिसमे की वह अपनी टीम को 10 साल बाद क्वालीफाई कराने में सफल रहे सभी खिलाड़ियों का बहुत बड़ा योगदान था और कोच हजरत कुरैशी हमारे मैनेजर मकबूल अहमद साहब का भी बहुत बड़ा योगदान रहा और इंतियाज खा ने बताया कि हमारे आला अधिकारियों का भी बहुत सपोट मिला।
इनका कहना........
कपूरथला में एनसीआर रेल्वे ने सभी लीग मैचों में जीत हासिल की 10 वर्षाें में एनसीआर ने क्वार्टर फाइनल में पंहुचकर नाम रोशन किया हमारे खिलाडियों का मनोबल काफी मजबूत है, उत्साहित है सिकंदराबाद में क्वार्टर फाइनल में हमारी टीम नाम रोशन करेगी।
इम्तियाज खान (कोच एनसीआर)