एड्स दिवस पर बच्चों ने रैलियां लोगों को जागरूक करने के लिए निकालें

विश्व एड्स दिवस पर बच्चो ने निकाली रैलियां लोगो को जागरूक करना


 रिपोर्ट घनश्याम बाबा  ब्यूरो चीफ


 


डबरा। नगर में जनशिक्षा संस्थान ग्वालियर द्वारा 1 दिसंबर को विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में संस्था के प्रशिक्षण केन्द्र लक्ष्मी काॅलोनी गेडोल रोड डबरा में केन्द्र से पूरे वार्ड में रैली निकालकर लोगो को एड्स के प्रति जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया और रैली उपरांत कैलादेवी वाटिका पर एड्स संबंधी संगोष्ठी आयोजित की गई जिस संगोष्ठी में संस्था के कई लोगो ने एड्स के बचाव और एड्स की बीमारी कितनी खतरनाक होती है.....? और एड्स के मरीज से कैसा व्यवहार करना चाहिए.....? इस पर लोगो को व्यक्तत्व देकर समझाया।


 इस मौके पर संस्था की डायरेक्टर श्रीमति गायत्री चैहान, डाॅ. संतोष भार्गव, डाॅ. सुरेन्द्र शर्मा, कोमलप्रसाद, इकरार खान और संस्था की प्रशिक्षिका कंचन परिहार उपस्थित थी कार्यक्रम का समापन संजय शर्मा द्वारा किया गया।