डेंगू पीडित 19 वर्षीय किशोर ने इलाज के दौरान दिल्ली में तोडा दम.......
रिपोर्ट घनश्याम बाबा ब्यूरो चीफ
डबरा। भितरवार कस्बे में शनिवार की शाम जब डेंगू पीडित 19 वर्षीय किशोर की मौत की खबर दिल्ली से पंहुची तो पूरे वार्ड में किशोर की मौत से मातम पसर गया नौजवान किशोर वार्ड नंबर 4 का रहने वाला था 10 दिन पूर्व बुखार आने पर कस्बे में डाॅक्टरो से इलाज कराने के बाद डेंगू और हेपिटाइटिस बी से पीडित होने के कारण परिजन डाॅक्टरो की सलाह पर दिल्ली इलाज कराने पंहुचे जहां शनिवार की शाम इलाज के दौरान नौजवान किशोर ने दम तोड दिया। रविवार को नौजवान किशोर का शव घर पहुंचा तो घर में मातम पसर गया महिलाओ का रो-रो कर बुरा हाल था।
दिल्ली में करा रहा था इलाज देवेन्द्र.....
दरअसल, कस्बे के वार्ड नंबर 4 निवासी देवेंद्र सेन 19 वर्ष पुत्र भूपत सेन को दस दिन पूर्व बुखार आया था तब किशोर का कस्बे में ही इलाज कराया गया डाॅक्टरो की सलाह पर बुखार न जाने पर उसे ग्वालियर निजी अस्पताल में भर्ती कराया इस दौरान जांच में डेंगू एवं हेपीटाइटिस बी के लक्षण पाए गुरुवार रात्रि जब उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ और उसकी हालत और बिगड़ गई तो निजी अस्पताल के डाॅक्टरों ने उसे दिल्ली रैफर कर दिया।
परिवार का लाल था देवेन्द्र.......
नौजवान किशोर देवेन्द्र का दो दिनों तक दिल्ली के अस्पताल में इलाज चला उसी इलाज के दौरान शनिवार शाम 7 बजे दम तोड दिया नौजवान की मौत के बाद परिजन एंबुलेंस से देवेन्द्र के शव को लेकर रविवार को कस्बे में पंहुचे जहां पूरे वार्ड में नौजवान की मौत को लेकर लोगो की आंखे नम हो गई क्योंकि देेवेन्द्र अपने पिता के कार्य और परिवार को चलाने में सहयोग करता था।