ग्वालियर ब्रेकिंग/-
डम्पर ट्रक ऑपरेटर एशोसिएशन द्वारा पुनः रेलवे स्टेशन पर बाटे कम्बल
आज दिनाँक 2 दिसंबर को डम्पर ट्रक ऑपरेटर एशोसिएशन द्वारा पुनः रेलवे स्टेशन प गरीब असहाय ठंड में खुले आसमान के निचे सो रहे लोगों को कम्बल उड़ा कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया ।ट्रांसपोर्टर भाइयों का कहना है कि मानव सेवा ही ईश्वर सेवा हैकम्बल वितरण में यूनियन के अध्यक्ष विवेक दुबे कोषाध्यक्ष सुमेर यादव गुल्ली रावत मनोज जाट दीपेंद्र भानु भूपेंद्र कोसल महीप प्रमोद शर्मा सतेंद्र सुलेमान खान राहुल पंकज बिल्लू गुर्जर विनोद घुरैया आदि लोगों ने सहयोग किया विवेक दुबे अध्यक्ष ने सभी ट्रांसपोर्टर भाइयों का इस सराहनीय कार्य के लिए सभी का अभिनंदन व्यक्त किया है