डबरा पुलिस की बडी कार्रवाई जिला बदर और तीन हजार के नामी बदमाश को सिटी पुलिस ने किया गिरफ्तार

जिला बदर और तीन हजार के इनामी  बदमाश को सिटी पुलिस ने किया गिरफतार 


रिपोर्ट/------- घनश्याम बाबा  ब्यूरो चीफ,दीपक गुप्ता


डबरा। पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन के निर्देशन में इनामी बदमाशो की धरपकड के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसएस गौर और एसडीओपी उमेश सिंह तोमर के कुशल मार्गदर्शन में सिटी थाना प्रभारी यशवंत गोयल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जिला बदर एवं शातिर इनामी बदमाश को गिरफतार करने में सफलता हासिल की है जिस बदमाश पर डबरा सिटी थाने में एक दर्जन से ज्यादा अपराध भी दर्ज है पुलिस उक्त बदमाश की कई दिनों से तलाश भी कर रही थी।


 कई वर्षों से फरार चल रहा था इकरार......


 थाना प्रभारी यशवंत गोयल ने बताया कि शनिवार की सुबह मुखविर से सूचना मिली कि 3000 रूपये का इनामी एवं जिलाबदर बदमाश इकरार पिता सत्तार खान निवासी जवाहर काॅलोनी डबरा बस स्टैण्ड पर देखा गया है पुलिस ने देर न करते हुए पुलिस बल के साथ इनामी बदमाश की घेराबंदी की और तलाशी लेने पर उसके पास से 315 बोर का कटटा एक जिंदा राउण्ड बरामद किया है पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 25,27 आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। 


जिला बदर बदमाश इकरार पर है ये अपराध.........


 अपराध क्र. 275/15 धारा 324, 323, 294, 506बी, 34, अपराध क्र. 449/15 धारा 336, 294, 506बी, 34, अपराध क्र. 619/15 धारा 324, 294, 506, 34, अपराध क्र. 628/15 धारा 324, 323, 294, 506बी, 34 आम्र्स एक्ट, अपराध क्र. 121/16 धारा 327, 323, 341, 506, 34, अपराध क्र. 278/16 धारा 341, 323, 294, 506,बी, 34, अपराध क्र. 572/16 धारा 323, 294, 506बी, 34, अपराध क्र. 604/16 धारा 336, 323, 294, 506बी, 34, अपराध क्र. 664/16 धारा 307, 323, 147, 148, 149, अपराध क्र. 689/16 धारा 452, 323, 294, 506बी, 34, अपराध क्र. 37/17 धारा 399, 400, 402, 506बी, 34 भा.द.वि. 11/13 एमपी डीव्ही पी एक्ट 25/27 आम्र्स एक्ट, अपराध क्र. 472/17 धारा 327, 294, 506बी, भादवि 3(1) आर एस एससी एसटी एक्ट।


इनका कहना......


 मुखबिर की सूचना पर  शनिवार की सुबह  बस स्टैंड से ₹3000 के इनामी बदमाश को  मय हथियार के  गिरफ्तार किया है एक दर्जन से ऊपर इकरार पर अपराध दर्ज है पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आरोपी की गिरफतारी पर 3000 रूपये का इनाम घोषित किया गया था आरोपी को न्यायालय में पेश कर दिया गया है। 


    यशवंत गोयल (सिटी थाना प्रभारी)