डबरा ब्रेकिंग/- सड़क दुर्घटना में बाइक सवार नौजवान की मौत। सचिन अग्रवाल निवासी गीता टॉकीज के पास डबरा की सड़क दुर्घटना में अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई।
डबरा ब्रेकिंग/-
सड़क दुर्घटना में बाइक सवार नौजवान की मौत। सचिन अग्रवाल निवासी गीता टॉकीज के पास डबरा की सड़क दुर्घटना में अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई। सचिन बालाजी कंपलेक्स के अंदर चूड़ी का व्यवसाय करता था आज रविवार होने के कारण नरवर गया हुआ था। जब वह डबरा वापस लौट रहा था तो भितरवार अनुभाग के थाना बेलगढा क्षेत्र के भितरवार नरवर रोड पर एक्सीडेंट में सचिन अग्रवाल की दर्दनाक मौत हो गई।