अज्ञात चोर गेहूं से भरे लोडिंग वाहन को चोरी कर हुए भूमिगत

अज्ञात चोर गेंहू से भरे लोडिंग वाहन को चोरी कर  हुए भूमिगत


पुलिस ने किया अज्ञात चोरो के खिलाफ मामला दर्ज .........


 रिपोर्ट /------ घनश्याम बाबा ब्यूरो चीफ


डबरा/----------------पिछोर थाना क्षेत्र के अंतर्गत प्रेमपुरा स्थित मुख्य मार्ग पर गेंहू से भरा हुआ लोडिंग वाहन सूना छोडकर गेंहू मालिक चला गया जिसका फायदा चोरो ने उठाया और गेंहू से भरी हुई लोडिंग वाहन को कोई अज्ञात चेार चोरी करके ले गया जब मौके पर गेंहू मालिक को लोडिंग गाडी नहीं दिखी तो वह दंग रह गया आनन-फानन में गेंहू मालिक पुलिस थाने पंहुचा और आपबीती घटना पुलिस को बताई।


 पुलिस के अनुसार रामगढ निवासी रोहित पुत्र नन्दकिशोर गुप्ता 29 वर्ष चार पहिया लोडिंग वाहन क्र. एमपी 09 जीजी 4362 व 30 क्विंटल गेंहू कुल कीमत 1 लाख 30 हजार लोडिंग वाहन चहित प्रेमपुरा स्थित 30 नवंबर-1 दिसंबर की मध्य रात्रि सूना छोडकर किसी काम से चला गया था जिसे अज्ञात चोर चोरी करके ले गए पुलिस ने पीडित रोहित की तहरीर पर अज्ञात चोरो के खिलाफ चोरी की धाराओ के तहत मामला दर्ज कर लिया।


इनका कहना........


 30-1 दिसंबर की रात्रि रोहित गुप्ता गेंहू से भरी हुई लोडिंग गाडी प्रेमपुरा स्थित मुख्य मार्ग पर सूनी छोड गया था जिसे कोई अज्ञात चोर ले गया पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर अज्ञात चोरो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है चोरो की तलाश जारी है। 


    सुरेन्द्र सिंह कुशवाह पिछोर थाना प्रभारी


 सुरेन्द्र सिंह कुशवाह पिछोर थाना प्रभारी