*राज्य स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल मैच में रेलवे इलाहाबाद विजयी*
*सेमीफाइनल के मुख्य अतिथि भाजपा नेता राज राजेश्वर सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर कराया मैच का शुभारंभ*
सिंगाही खीरी महारानी सूरथ कुमारी स्टेट टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मैच खेला गया जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा नेता व प्रदेश के सह संयोजक *कुँवर राज राजेश्वर सिंह* ने खिलाड़ियों से परिचय कर मैच का शुभारंभ कराया। कुँवर साहब को टूर्नामेंट के महामंत्री सुनील बत्रा व आयोजन कमेटी द्वारा स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया ।
उल्लेखनीय है कि पिक्षले 96 वर्षो से परंपरागत रुप से यह टूर्नामेंट सिंगाही में आयोजित किया जाता रहा है। सेमीफाइनल में वाराणसी व रेलवे इलाहाबाद की टीमों मे दिलचस्प मुकाबला हुआ जिसमे टाईब्रेकर मे इलाहाबाद की टीम 1 गोल से विजयी रही । मुख्य अतिथि ने गोल मारने वाले खिलाड़ी को पुरस्कृत भी किया ।